झारखंड में दुमका की सिदो कान्हू मुर्मू यूनिवर्सिटी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारी दिवस पर आयोजित वेबिनार में अचानक कई बार अश्लील वीडियो चल पड़ा। जिससे पूरी यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया। इस अश्लील वीडियो को देख यूनिवर्सिटी प्रशासन के होश उड़ गए। जिसके बाद अब इस घटना की शिकायत कर मामले की कड़ी जांच की जा रही है। ताकि इस हरकत को अंजाम देने वालें लोगों को पकड़ा जा सके।
दुमका के एसपी अंबर लकड़ा ने कहा, ‘गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस (International Human Rights Day) के मौके पर सिदो कान्हू मुर्मू यूनिवर्सिटी (Sido Kanhu Murmu University) में एक वेबिनार आयोजित किया गया था। ये कार्यक्रम ‘इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल’ की तरफ से था लेकिन इस वेबिनार में अचानक कई बार अश्लील वीडियो चल पड़ा। ये वीडियो लगभग आधा दर्जन बार चला था। जिसके बाद इस घटना की शिकायत यूनिवर्सिटी प्रशासन ने की है’।
वहीं, यूनिवर्सिटी की तरफ से झारखंड पुलिस में इस पूरे मामले की शिकायत की गई है। शिकायत के मुताबिक, ‘इस वेबिनार में लगभग 6 बार किसी ने अश्लील वीडिया चला दिया था। जिस वजह से कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।’ बता दें कि ये कार्यक्रम लोगों के मानवाधिकार पर बात करने के लिए रखा गया था लेकिन बार-बार अश्लील वीडियो चलने की वजह से कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा।