Friday, June 2, 2023

दिल्ली के तिहाड़ जेल में कुख्यात गैंगस्टर अंकित गुर्जर की हत्या, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाये ये आरोप

Must read

- Advertisement -

दिल्ली। राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अंकित गुर्जर की हत्या हो गयी है। तिहाड़ की जेल नंबर तीन में अंकित गुर्जर मृत पाया गया है जिसके बाद जेल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। गैंगस्टर अंकित गुर्जर के शव को दिल्ली के दीनदयाल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता लग पायेगा। अंकित गुर्जर के परिवार की ओर से आरोप लगाया गया है कि उसका मर्डर किया गया है।

- Advertisement -

अंकित गुर्जर की मौत के बारे में अभी तक प्रशासन की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। अंकित गुर्जर पर मर्डर के आरोप, मकोका के तहत केस दर्ज थे, उसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था। ज्ञात हो कि अंकित गुर्जर दिल्ली और वेस्ट पष्चिमी उत्तर प्रदेश का इनामी बदमाश था। अंकित पर करीब सवा लाख रुपये का इनाम रखा गया था। अभी हाल ही में अंकित गुर्जर ने एक अन्य गैंगस्टर रोहित चैधरी से हाथ मिलाया था, जिसके बाद गुर्जर-चैधरी गैंग बनाया गया था।

अंकित और रोहित चैधरी दोनों गैंगस्टर मिलकर साउथ दिल्ली इलाके में अपना वर्चस्व बना रहे थे। इस बीच अंकित गुर्जर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया और अब बुधवार को तिहाड़ में उसके मृत पाए जाने की सूचना मिली है।

यह भी पढ़ेंः-बाहुबली मुख्तार अंसारी के एम्बुलेंस मामले में तीन और गिरफ्तार, ऐसा था एम्बुलेंस के भीतर का सच

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article