Thursday, June 1, 2023

हाय रे…4 दिन के नवजात को पुलिस ने कुचला, विपक्षी दल हुआ हमलावार

Must read

- Advertisement -

New Born Baby Crushed: झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह (Giridih) से एक ऐसा केस सामने आया है, जिसको जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. यहां पुलिस की छापेमारी के दौरान पुलिसकर्मियों के पैरों से कथित रूप से कुचलकर 4 दिन के नवजात शिशु की मौत हो गई. वारदात के बाद के विपक्षी दल के हेमंत सोरेन दल राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर हमलावार हो गया है. पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए जा रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं. यह वारदात गिरिडीह (Giridih) गिरिडीह में देवरी पुलिस स्टेशन इलाके के कोशोदिन्घी गांव में हुईं.

मिले चोट के निशान

- Advertisement -

गिरिडीह के एसपी अमित रेणू ने बताया कि आरोप है कि कोर्ट की ओर से जारी 2 गैर जमानती वारंट को तामील कराने जब पुलिसकर्मी पहुंचे तो चार दिन के नवजात की मौत हो गई. शुरुआती जांच में नवजात के शरीर पर बाहरी चोट के निशान नहीं मिले.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग भी की गई है.

उन्होंने यह भी कहा कि डॉक्टरों की एक टीम मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव का पोस्टमॉर्टम करेगी. इसकी वीडियोग्राफी भी की जाएगी. हमारे पास फिलहाल ऐसी जानकारी नहीं है. पुलिस ने नवजात को कुचला है. आरोप अगर सहीं मिलता है तो दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

सीएम सोरेन ने वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस पर जांच के आदेश दिए. वायरल वीडियो में भूषण पांडे को यह आरोप लगाते हुए सुना गया कि सुबह 3:30 पर पुलिसकर्मियों ने उनके घर पर रेड़ डाली गई. दरवाजा खुलने पर जबरदस्ती खोल दिए और घर में सो रहा था उसे मार दिया.

इसे भी पढ़ें-फिर एक बम फोड़ने की तैयारी में Hindenburg, Adani Group के बाद अब किसका नंबर?

- Advertisement -

More articles

Latest article