Saturday, April 1, 2023

केरल में मर्द बनने वाला है मां, मार्च में होगी बच्चे की डिलीवरी

Must read

- Advertisement -

Kerala Transgender Couple Pregnancy: केरल के कोझिकोड के निवासी एक ट्रांसजेंडर जोड़े के बहुत घर में बहुत जल्दी खुशखबरी आने वाली है. कपल जिया और जहाद ने सोशल मीडिया के माध्यम से माता-पिता बनने की खुशखबरी सबके साथ शेयर की. कपल को उम्मीद है कि मार्च के महीने में उनका पहला बच्चा दुनिया में आ जाएगा और जहाद ने इंस्टाग्राम के माध्यम से बीते 3 वर्षों से साथ रहने की जानकारी दी.

- Advertisement -

इसे भी पढ़ें-टॉप-20 अमीरों की लिस्ट से छूमंतर हुए Gautam Adani, शेयरों पर आई सूनामी

साझा किया पोस्ट

अपने पोस्ट में प्रेगनेंसी वाली फोटो शेयर करते हुए जिया ने लिखा कि

”हालांकि, जन्म से मैं या मेरा शरीर महिला नहीं है, एक बच्चा मुझे मां कहकर पुकारे, यह मातृत्व वाला सपना मेरे भीतर था. तीन साल हो गए जब से हम साथ में हैं. जिस तरह से मेरा सपना मां बनने का है उसी प्रकार उसका (जहाद) ख्वाब एक पिता बनने का है और आज उसकी पूरी सहमति के साथ आठ महीने का एक जीवन उसके पेट में पल रहा है.”

इस तरह किया गर्भधारण

खबरों के अनुसार कपल ने जेंडर बदलने के लिए सर्जरी का सहारा लिया था . जिया जन्म से लड़का थी, लेकिन महिला बन गई तो वहीं जहाद ने स्त्री के रूप में जन्म लिया था, लेकिन बाद में उसने लड़का बनने का निर्णय किया. इसकेKerala, Transgender, kozhikode बावजूद जहाद ने गर्भधारण किया. बताया जा रहा है कि लड़का बनने की सर्जरी के दौरान उसे गर्भाशय और कुछ अन्य अंगों को हटा दिया गया था.

यह फोटो देखकर लोग उन को बधाइयां दे रहे है इनकी इस पोस्ट को हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है,तो दूसरी और कमेंट भी बहुत सारे आ रहे हैं. एक ने लिखा है ”बधाई हो! यह सबसे खूबसूरत चीज है जिसे हमने आज इंस्टाग्राम पर देखा कि शुद्ध प्रेम की कोई सीमा नहीं है.” एक यूजर ने लिखा, “बहुत खुशी महसूस हो रही है. भगवान आपको हमेशा आशीर्वाद दे.”

इसे भी पढ़ें-Sid-Kiara Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की तारीफ में ये क्या कह गईं कंगना रनौत

- Advertisement -

More articles

Latest article