विदेशी पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) ने कृषि कानूनों के खिलाफ भारत में चल रहे किसान आंदोलन पर ट्वीट किया और इस पर वैश्विक ध्यान केंद्रित कराया है. बारबेडियन गायक रिहाना ने सबके सामने भारत की छवि धूमिल करने के कोशिश करने के बावजूद भी भारत सरकार ने बारबाडोस (Barbados) की हेल्प की है, जिसके एवज में भारत को वहां से धन्यवाद सुनने को मिला है.
इसे भी पढ़ेः-6 दिन में संजय के महंगे गिफ्ट्स को मान्यता ने किया वापस, जाने क्या है वजह
इस वजह से बारबाडोस पीएम ने भारत को बोला थैंक्यू
आपकों बता दें कि कोरोना की मार झेलेने वाले बारबोडोस को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की एंटी-कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) भारत ने उन तक 1 लाख खुराक पहुंचाई है, जिसके कारण बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मॉटले (Mia Amor Mottley) ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को थैंक्यू भरा पत्र भेजा है. बीते दिन पीएम नरेंद्र मोदी को मॉटले ने एक पत्र लिखा और कहा कि ‘मेरी सरकार और देश के लोगों की ओर से मैं आपको, आपकी सरकार और भारत के लोगों को कोविड वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) के देने के लिए आभार व्यक्त करना चाहता हूं.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘स्वास्थ्य व कल्याण मंत्री और मुख्य चिकित्सा अधिकारी दोनों ने पुष्टि की है कि बारबाडोस में वैक्सीन के उपयोग की मंजूरी दी गई है. वैक्सीन निर्माताओं के दिशानिर्देशों के अनुसार लोगों को टीका लगाया जाएगा.’
152 देशों ने वैक्सीन के लिए किया भारत को याद
भारत में सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक की वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है और 35 लाख से ज्यादा लोगों को ये टीका अब तक लगाया जा चुका है. इसको देखते हुए लगभग 152 देशों को भारत से वैक्सीन (Vaccine) की डिमांड कर रहे है और सबको इस बात की उम्मीद भा दिख रही है कि मार्च तक 60 देशों तक 1 करोड़ 60 लाख खुराक की को पूरा कर दिया जाएगा.
क्या है रिहाना का विवाद
जैसा की आप जानते है कि रिहाना (Rihanna) एक कैरेबियन पॉप सिंगर हैं. बारबाडोस की रहने वाली रिहाना का पूरा नाम रॉबिन रिहाना फेंटी ( Robyn Rihanna Fenty) है. इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना ने भारत में फैले किसान आंदोलन को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसके बाद वो चर्चा में आ गई हैं. किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘इस बारे में कोई बात क्यों नहीं कर रहा है?’
इसे भी पढ़ेः- हाईकोर्ट की शरण में पहुंचे सलमान खान, की वर्चुअल हाजिरी की अपील