Friday, June 2, 2023

India Defence Deal: भारत खरीदेगा 1 लाख करोड़ के हथियार, सेना होगी मजबूत

Must read

- Advertisement -

India Defence Deal: रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना की शक्ति को दोगुना करने के लिए मार्च महीने में एक लाख करोड़ के रक्षा सौदोंकी मंजूरी दी है. स्वदेशी कंपनियों के 30 हजार करोड़ के रक्षा सौदों की मंजूरी मिल गई है, जिसमें एयर डिफेंस सिस्टम की 6 हजार करोड़ की डील हो गई हैं. इससे पहले 17 मार्च को भी 70 हजार करोड़ के रक्षा सौदों को मंजूरी दी गई थी. रक्षा मंत्रालय ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत मेक इन इंडिया (Make In India) को और मजबूती देने के लिए भारतीय कंपनियों का सौदा किया.

क्या-क्या खरीदेगा भारत?

- Advertisement -

सबसे ज्यादा 19,600 करोड़ रुपये का रक्षा सौदा नौसेना के लिए अगली पीढ़ी के 11 गश्ती पोतों और अगली पीढ़ी के 6 मिसाइल युक्त पोतों की खरीदी की है, तो वहीं थल सेना ने भारत डायनेमिक्स लिमिटेड का 6000 करोड़ रुपए की आकाश एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की दो रेजिमेंट की खरीद का सौदा किया.

और मजबूत होगी सुरक्षा

साथ ही रक्षा मंत्रालय ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के साथ 13 लाइनेक्स-यू 2 फायर कंट्रोल सिस्टम के लिए 1700 करोड़ रुपए की डील की है. इनमें से 7 का निर्माण जीएसएल जबकि 4 का जीआरएसी को करना है और यह पूरी तरह स्वदेशी पोत होंगे. इनकी आपूर्ति 2026 के सितंबर महीने से शुरू हो जाएगी. इस डिफेंस डील में ब्रह्मोस मिसाइलें, जंगी जहाज और एयर डिफेंस सिस्टम की खरीद की डील भी शामिल है.

Read More-रामनवमी पर Adipurush का पोस्टर हुआ रिलीज, लोगों ने किया ट्रोल

- Advertisement -

More articles

Latest article