Wednesday, June 7, 2023

Coronavirus के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र ने Lockdown लगाने के दिए संकेत, जानें क्यों

Must read

- Advertisement -

नई दिल्‍ली। अभी तक देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Second Wave of Corona) समाप्‍त नहीं हुई है। मगर कई राज्‍यों में कोरोना वायरस एक बार फ‍िर से तेजी से बढ़ने लगा है ज‍िस पर केंद्र सरकार (Central Government) नजर बनाए हुये है। ऐसे में अब केंद्र सरकार ने कोरोना (Coronavirus) के और तेजी से फैलाव होने को रोकने और उससे बचाव के ल‍िये सभी राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर आगाह कर दिया है। केंद्र सरकार ने आने वाले त्‍यौहारों (Festivals) पर पूरी तरह से अलर्ट रहने के न‍िर्देश दिये हैं।यहां तक राज्‍यों को यह भी न‍िर्देश द‍िया है क‍ि वह इन त्‍यौहार कोविड-19 (Covid-19) प्रोटोकॉल उच‍ित व्‍यवह‍ार (Covid Protocol Appropriate Behaviour) का पालन कराने को त्‍यौहारी सीजन में रोक भी लगा सकते हैं।

- Advertisement -

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से आज गुरूवार को जारी क‍िये गये ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में प‍िछले 24 घंटे में कोरोना संक्रम‍ित नये मरीजों की संख्‍या 43,982 र‍िकॉर्ड की गई है और 533 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 41,726 लोग ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों की मानें तो देश में 4,11,076 सक्रिय मामले हैं। जबकि 3,09,74, 748 लोग ठीक और 4,26,290 लोगों की जान जा चुकी है। बीते 24 घंटे में 723 सक्रिय मामले बढ़े है। देश में कोरोना के कुल पुष्ट मामलों की संख्या 3,18,12,114 हो गई है। अब तक देश में कोविड-19 वैक्‍सीन की 48,93,42,295 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सच‍िव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) की तरफ से राज्‍यों को ल‍िखे गये पत्र में राज्यों के मुख्य सचिवों (Chief Secreatries) को आने वाले त्योहारों को लेकर सतर्क किया गया है। पत्र के माध्यम से यह भी कहा गया है कि भीड़ इकट्ठा न हो इसके लिए राज्य अपने स्तर से पाबंदी भी लगा सकते हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों से स्थानीय प्रतिबंधों (Local Restrications) को लागू करने और सामूहिक समारोहों को रोकने के लिए एक्टिव रूप से विचार करने को कहा है। मंत्रालय ने आने वाले त्‍यौहारों में मोहर्रम 19 अगस्‍त, ओणम 21 अगस्‍त, जन्‍माष्‍टमी 30 अगस्‍त, गणेश चतुर्थी 10 स‍ितंबर और दुर्गा पूजा 5 से 15 अक्‍टूबर आद‍ि पर लोगों के एकत्र होने की संभावना जताई है।

इसे भी पढ़ें:- डिंपल यादव ने कन्नौज से भरी हुंकार, विकास को ठोकने वाली सरकार को अब ठोकने का समय…

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article