Wednesday, June 7, 2023

देश के इस क्लब में अंडरवियर पर मुहर और पैर शेव के बाद ही मिलेगी Entry

Must read

- Advertisement -

चंडीगढ़ के क्लब की एक कथित घोषणा सोशल मीडिया में जोरो शोरो से वायरल हो रही है. उस क्लब का नाम लेक है. इस घोषणा में क्लब द्वारा कहा गया कि अब लेक क्लब में जो लोग आएंगे उन पर सख्ती बरती जाएगी और जिम के सभी मेंबर्स को अपनी अपनी अंडरवियर पर मुहर और स्मेल टेस्टिंग के काम से गुजरना पड़ेगा. इसमें जो नोटिस जारी किया गया है उसकी तस्वीर को अर्शदीप संधू ने अफने ट्विटर पर शेयर की है, जिसको बाद में हटा भी लिया गया है.

कथित नोटिस में कही गयी ये बात

- Advertisement -

1

चंडीगढ़ लेक क्लब द्वारा कथित नोटिस में बोला गया कि लेक क्लब के सदस्यों को जिम या रेस्तरां यूज़ करने से पूर्व उससे जुड़े नियमों का पालन भी करना पड़ेगा, अगर वो नियम का पालन नहीं करते हैं तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस नोटिस में यह भी बोला गया कि अगर कोई शॉर्ट्स भी पहनता है तो उसके पैरों को शेव या वैक्स कराना होगा.

2

अर्शदीप संधू ने इस नोटिस को शेयर करते हुए लिखा था, ‘द लेक क्लब चंडीगढ़ नोटिस. इसकी हर एक लाइन पढ़ें. इसके तहत क्लब के मेंबर्स को ‘अंडरगारमेंट अप्रूवल स्टैम्पिंग’ करवानी होगी और ‘ अब्यूजिब शब्दों के इस्तेमाल से बचना होगा. अगर आप शॉर्ट्स पहनने की योजना बना रहे हैं तो अपने पैरों को शेव किए बिना क्लब में एंट्री नहीं मिलेगी.’

उचित जिम सूट पहनना जरूरी

नोटिस में ये भी लिखा है कि, ‘जिम उपयोगकर्ताओं को उचित जिम सूट पहनना जरूरी है और अंडरगारमेंट्स पर विशेष ध्यान देना है. जिम में केवल स्वीकृत अंडरगारमेंट्स की ही परमिशन मिलेगी, जिम में किसी भी अभद्र भाषा के उपयोग की भी अनुमति नहीं है.’

इस नोटिस के वायरल होते ही लोगों ने इस पर अपनी अपनी मजाकिया प्रतिक्रिया देना शुरु कर दिया. तहसीन पूनावाला ने इस नोटिस में लिखा कि, ‘कोई स्मेल टेस्टिंग के परिक्षण में कैसे फेल हो सकता है? आखिर स्मेल टेस्ट करने का प्रभारी कौन होगा? क्या मेंबर शेव की जगह वैक्स कर सकते हैं? अंडरगारमेंट्स का ब्रांड कौन चेक करेगा?’

लेकिन कुछ समय बाद अर्शदीप संधू ने सोचने समझने के बाद इस नोटिस को ट्विटर से रिमूव कर दिया. उन्होंने लिखा, ‘क्लब प्रबंधन के बयान के बाद ट्वीट डिलीट कर दिया गया, मुझे ये आशा है कि वो सही हैं, लेकिन यह फिर भी प्रफुल्लित करने वाला था.’ एक यूजर ने इस पर उनसे पूछा कि मैनेजमेंट का क्या बयान है? इस सवाल पर अर्शदीप ने कहा कि जिस मेंबर ने नोटिस लगाया था, अब उन्होंने उसको हटा लिया है.

इसे भी पढ़ें-सावन के महीने में इन 6 उपायों को करने से महिलाओं का अमर होगा सुहाग

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article