Wednesday, March 29, 2023

कंझावला जैसा मामला गुरुग्राम में आया नजर, कार के चक्के में फंसे 2 बाइक सवार युवक 4 किमी तक घसिटे

Must read

- Advertisement -

Gurugram Hit And Run Case: दिल्ली से लगे हरियाणा के गुरुग्राम में कंझावाला हिट एंड रन जैसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें शहर के गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर एक कार चालक ने 4 किलोमीटर तक बाइक सवार को घसीट लिया. 4 किलोमीटर तक बाइक कार के नीचे फंसी रह गई. पुलिस ने बताया कि दोनों युवक बाल बाल तो बच गए रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे में ये पूरी घटना इस वीडियो में साफ नजर आई.

- Advertisement -

Read More…‘विंक गर्ल’ Priya Prakash Varrier ने फिर बढ़ाई लोगों के दिलों की धड़कने, पर्पल ड्रेस में ढ़ाया कहर

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक पर दो युवक थे. दोनों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. आरोप है कि पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी है. लगभग 4 किलोमीटर तक घसीटा. ये घटना बुधवार रात गुरुग्राम के सेक्टर 62 में हुई. पुलिस ने कहा कि बाइक चलाने वाले और पीछे बैठे व्यक्ति को कार चालक ने 4 किलोमीटर तक घसीटा.

पुलिस को प्राप्त शिकायतों में युवकों ने आरोप लगाया है कि कार की टक्कर लगने पर वह अपनी बाइक से गिर गए. वाहन की फ्रंट ग्रिल से चिपक गए. उन्होंने आरोप लगाया है कि कार चला रहा व्यक्ति नशे में था और चौपाया वाहन के नीचे उनकी बाइक फंस जाने के बाद भी उसने नहीं रोका. उन्होंने दावा किया है कि वह चिल्लाते हैं लेकिन चालक ने उनकी एक नहीं सुनी और गाड़ी चलाते रहे. घटना में उनको कोई चोट नहीं आई है.

Read More…‘विंक गर्ल’ Priya Prakash Varrier ने फिर बढ़ाई लोगों के दिलों की धड़कने, पर्पल ड्रेस में ढ़ाया कहर

- Advertisement -

More articles

Latest article