Monday, March 27, 2023

माता-पिता के साथ गर्लफ्रेंड को उतारा मौत के घाट, फिर शव को बगीचे में ही दफनाया… अब कोर्ट ने सुनाई कड़ी सजा

साल 2010 में दोषी उदयन दास ने रायपुर में अपने माता-पिता की हत्या कर दी थी और उनके शवों को डीडी नगर में अपने घर के बगीचे में ही दफन कर दिया था. साल 2016 में अपनी प्रेमिका की हत्या के केस में आरोपी को उसके भोपाल के आवास से पकड़े जाने के बाद हत्या का खुलासा हुआ था.

Must read

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर जिले में एक व्यक्ति ने बड़ी घटना को अंजाम दिया. उसने अपने माता-पिता (Parents Murder) और प्रेमिका (Girlfriend Murder) की पहले हत्या (Chhattisgarh Murder Case) कर दी

- Advertisement -

फिर उसको बाद उसने माता पिता के शवों को अपने घर में ही दफन कर दिया. कोर्ट ने अब उनके इस जुर्म में शख्स को सजा सुनाई है. शख्स को कोर्ट ने इस घिनौने जुर्म के लिए आजीवन कारावास की सजा भी सुना दी गई है.

एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2010 मेंदोषी उदयन दास ने रायपुर में अपने माता-पिता की हत्या कर दी थी और उनके शवों को डीडी नगर में अपने घर के बगीचे में ही दफन कर दिया था. साल 2016 में अपनी प्रेमिका की हत्या के केस में आरोपी को उसके भोपाल के आवास से पकड़े जाने के बाद हत्या का खुलासा हुआ था.

पश्चिम बंगाल के बांकुरा की निवासी आकांक्षा उर्फ श्वेता की साल 2007 में सोशल मीडिया पर उदयन से मित्रता हुई थी. जून 2016 में आकांक्षा अपना घर छोड़कर नौकरी करने के लिए भोपाल पहुंची और साकेत नगर में उदयन के साथ वो वहां पर रहने लगी थी.

उसने अपने परिवार को कहा था कि वह अमेरिका में नौकरी करती है. जुलाई 2016 के बाद जब आकांक्षा का परिवार से संपर्क टूटा तो उसके भाई ने भोपाल में उसका नंबर ट्रैक कर के उसके बारे में पता लगाया.

उदयन के साथ उसके लिव-इन रिलेशनशिप पर शक जाहिर करते हुए आकांक्षा के परिजनों ने दिसंबर 2016 में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पता चला कि उदयन ने भोपाल में अपनी प्रेमिका आकांक्षा की हत्या की फिर उसके बाद में उसकी लाश को एक डिब्बे में बंद कर के बेडरूम में दफना दिया और उसके ऊपर पक्का चबूतरा बना दिया.

Read More-Laxmi Mata Upay: इन 4 उपायों से मां लक्ष्मी करेंगी घर में वास, होगा अटूट धनलाभ

- Advertisement -

More articles

Latest article