Monday, May 29, 2023

फिर से बागेश्वार धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने दिया बयान, खड़ा किया नया बवाल, जानें पूरी बात

पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रयागराज में अपने भाषण में बोला था कि यदि हम सब एक साथ हों तो भारत हिंदू राष्ट्र होने वाला है.

Must read

- Advertisement -

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस समय अपनी अध्यात्मिक कला की वजह से चर्चा में हैं. अब उन्होंने हिंदू राष्ट्र पर एक और बयान देकर बवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने प्रयागराज में अपने भाषण में बोला था कि यदि हम सब एक साथ हों तो भारत हिंदू राष्ट्र होने वाला है. ये बात भी उन्होंने बोली कि अब हिंदू राष्ट्र का बिगुल बजा दो. आओ जातिवाद को तोड़कर हम सब हिंदू एक हों.

- Advertisement -

इसे भी पढ़ें-Sameera Reddy के ब्रेस्ट के लिए किए गए भद्दे कमेंट्स, दिए गए गंदे सुझाव, सालों बाद झलका एक्ट्रेस का दर्द

इतने पढ़े लिखे है बागेश्वर बाबा

धीरेंद्र शास्त्री का जन्म 4 जुलाई 1996 में छतरपुर के गाढ़ा गांव में हुआ था और उनकी वर्तमान आयु 26 साल है.बागेश्वरDhirendra Krishna Shastri(1) महाराज जी राम कृष्ण शास्त्री ने बीए तक की पढ़ाई पूरी की है. उनकी मां दूध का व्यापार करती थी.

प्रशंसकों की भरमार

महाराज धीरेंद्र शास्त्री के मानने वाले लोगों को बहुत ज्यादा संख्या में लोग पसंद करते है. इसके साथ ही कई लोग उनके आलोचक भी हैं. आज बागेश्वर महाराज अपने कथित चमत्कार की वजह से चर्चा में है , जिस पर बहुत से लोग सवाल उठा रहे हैं.

वह किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्हें जानने और मानने वाले लोग विदेशों में भी शामिल है. बागेश्वर महाराज बहुत कम उम्र में ही फेमस हुए, जिसकी वजह से उनके चमत्कार लोगों तक पहुंचे. उनके दरबार पर कई सारे गंभीर सवाल भी उठाए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-पढ़ाई लिखाई में एक दूसरे को टक्कर देते हैं बागेश्‍वर महाराज और जया किशोरी, उम्र में भी नहीं है ज्यादा फांसला

- Advertisement -

More articles

Latest article