Tuesday, March 28, 2023

फिर दोहराया गया दिल्ली के 35 टुकड़े वाला केस, इस बार बेटा बना हैवान

इस गंभीर हत्या का खुलासा होने के बाद पुलिस ने मृतक के शरीर के अंगों को ढूंढा। आरोपी विठला को लाली को अरेस्ट करके न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया।

Must read

- Advertisement -

Crime News: दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड के जैसा ही एक मामला कर्नाटक से सामने आया है, जहां पर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने पिता की हत्या की और फिर उनके 32 टुकड़े करके उसको फेंक दिया। पुलिस के हिसाब से आरोपी ने शव के टुकड़े करके एक बोरवेल में फेंका। इस गंभीर हत्या का खुलासा होने के बाद पुलिस ने मृतक के शरीर के अंगों को ढूंढा। आरोपी विठला को लाली को अरेस्ट करके न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया।

शराबी था पिता

- Advertisement -

पुलिस के अनुसार 6 दिसंबर को विठला कुलाली ने गुस्से में अपने पिता की लोहे की रॉड से हत्या कर दी। परशुराम शराब के नशे में अपने छोटे बेटे विठला को गालियां दिया करता था। परशुराम की पत्नी और बेटा अलग रहते थे।

बीते मंगलवार को भी विठला को उसके पिता ने गालियां देना चालू कर दिया, जिसके बाद बेटे विठला को गुस्सा आ गया और उसने लोहे की रॉड से पिता की हत्या कर दी और फिर उसके शरीर के 32 टुकड़े करके उनको अलग-अलग इलाकों में फेंकना शुरू कर दिया।

बोरवेल से बदबू आना चालू हो गई तो पुलिस को सूचना प्राप्त हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का खुलासा किया। पुलिस स्टेशन में आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल किया। मृतक के कटे हुए शव के टुकड़ो को बोरवेल से बरामद किए गए और पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए।

इसे भी पढ़े-तिहाड़ की बैरक में इंग्लिश की किताबें पढ़ेगा श्रद्धा का कातिल, जेल प्रशासन से की अजीब मांग

- Advertisement -

More articles

Latest article