Friday, June 2, 2023

मु्स्लिम औरत ने अपनाया सनातन धर्म, बाबा शिव को अर्पित किया 19 तोले का मुकुट

Must read

- Advertisement -

Muslim woman offered gold crown to lord Shiva: गुजरात के निवासी एक डॉक्टर ने इस्लाम छोड़ा और सनातन धर्म अपनाया. जब उनकी मनोकामना पूरी हो गई तब यूपी के गाजियाबाद में भगवान शिव को 19 तोले का सोने का मुकुट अर्पित किया है. पहले वर्तमान में वह डॉक्टर अमेरिका में रहती हैं. उन्होंने पहले इस्लाम और सनातन धर्म का अध्ययन किया, जिसके बाद उन्होंने इस्लाम धर्म को अपनाया और 1 साल वो सनातनी हो गईं.

- Advertisement -

अमेरिकी डॉक्टर ने यूपी के डासना में शिव शक्ति धाम मंदिर में करीब 12 लाख रुपए की कीमत का 19 तोले का मुकुट भगवान को अर्पित किया. साथ ही उन्होंने लाखों रुपए व अन्य श्रंगार के सामान भी मंदिर में अर्पित किए. जानकारी के अनुसार महिला भगवान की कृपा से इतनी ज्यादा खुश है कि उन्होंने भगवान को अपना गुरु मान लिया और महाकाली को अपनी मां माना है.

शिव शक्ति धाम डसना मंदिर के पीठाधीश्वर व जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि महिला ने इस्लाम छोड़ने के बाद सनातन अपना लिया और यहां रुद्राभिषेक कर भगवान भोलेनाथ को शुद्ध होने का मुकुट भेंट किया. उन्होंने बताया महिला एनआरआई है और पढ़ी लिखी है.

यूपी में नवरात्रि के समय मंदिरों में रामचरितमानस दुर्गा और सप्तशती के पाठ का आयोजन किया जा रहा है. इस कदम का महामंडलेश्वर ने स्वागत किया . उन्होंने कहा कि यह काम सरकारों द्वारा पहले ही किए जाने चाहिए थे. डॉक्टर महिला अमेरिका में रहती और उन्होंने मन की इच्छा पूरी होने के बाद सोने का मुकुट दान किया है. इसी के साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा का विषय बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें-हाय रे…4 दिन के नवजात को पुलिस ने कुचला, विपक्षी दल हुआ हमलावार

- Advertisement -

More articles

Latest article