Sunday, June 4, 2023

रेप पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे केजरीवाल, भाषण देते वक्त मंच से गिरे

Must read

- Advertisement -

दिल्ली(Delhi)। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक नौ साल की बच्ची की रेप(Rape) के बाद हत्या का मामला गरमाता जा रहा. वहीं मृतक बच्ची के परिजनों से मिलने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(CM arvind kejriwal) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीड़िता के परिवार वालों से हालचाल जाना और 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का भी ऐलान किया। इसी दौरान जब सीएम केजरीवाल वहां लोगों को संबोधित करने के लिए मंच पर चढ़े तो उस पर इतनी भीड़ बढ़ गई कि मंच ही टूट गया और सीएम नीचे गिर गए।

- Advertisement -

दरअसल, मंच पर इतनी भीड़ इकट्ठा हो गई कि मंच अचानक से टूट गया और सीएम समेत मंच पर मौजूद सभी लोग नीचे गिर गए. इसके बाद तुरंत मुख्यमंत्री को वहां भीड़ से निकाला गया। फिर वह मासूम बच्ची के परिजनों से भी मिले। उन्होंने परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया।

Arvind kejriwal 1

सीएम ने कहा, जो बच्ची के साथ अन्याय हुआ है वह बेहद दुखद है। बच्ची को वापस नहीं लाया जा सकता लेकिन दिल्ली सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। दिल्ली सरकार पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा देगी। साथ ही इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए जाएंगे।  इस केस में दिल्ली सरकार बड़े से बड़ा वकील भी लगाएगी ताकि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा हो। दिल्ली के अंदर कानून व्यवस्था को ठीक करने की बेहद आवश्यकता है। कानून व्यवस्था को सुधारने की बहुत जरूरत है।

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार(Central goverment) से अपील है कि इस मामले में सख्त कदम उठाए, दिल्ली सरकार उनका पूरा सहयोग करेगी। दिल्ली देश की राजधानी है, यहां यदि इस तरह की घटनाएं घटती हैं तो यह मैसेज दुनिया के अंदर अच्छा नहीं जाता है इससे लोग असुरक्षित महसूस करते हैं।

ये है पूरा मामला

बता दें कि श्मशान भूमि के पुजारी ने बच्ची को करंट लगने से बच्ची की मौत होने की बात कही और परिजनों को ये कहकर डराया कि पोस्टमार्टम होने से उसके अंगों की चोरी हो सकती है। ये बातें कहकर पुजारी ने आनन फानन शव का अंतिम संस्कार करवा दिया। देर रात परिजनों के हंगामा करने पर पुलिस को घटना की जानकारी मिली और पुलिस ने बच्ची की मां के बयान पर पुजारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, साक्ष्य को छुपाने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस पुजारी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन में जुटी है।

दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त इंगित प्रताप सिंह(Ingit pratap singh) ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे पुलिस को फोन कर नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर शव का अंतिम संस्कार किए जाने की सूचना मिली। जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची की मां से पूछताछ की।

बच्ची की मां ने बताया कि शाम करीब साढ़े पांच बजे बच्ची श्मशान भूमि में लगे वाटर कूलर से ठंडा पानी लेने गई थी। करीब साढ़े छह बजे श्मशान भूमि का पुजारी राधेश्याम ने उसे बुलाया। पुजारी और उसके कर्मचारियों ने बताया कि बच्ची की करंट लगने से मौत हुई है। बच्ची के होंठ नीले पड़े थे और हाथ में जलने के निशान थे।

बता दें कि सीएम केजरीवाल से पहले पीड़िता के परिवार से मिलने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पहुंचे थे। उन्होंने बच्ची के परिजनों से मुलाकात की। परिवार से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि मैंने परिवार से बात की और परिवार सिर्फ न्याय मांग रहा है. परिवार कह रहा है कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है और उनकी पूरी मदद होनी चाहिए. जब तक उनको न्याय नहीं मिलेगा तब तक राहुल गांधी उनके साथ खड़ा है और एक इंच पीछे नहीं हटेगा.

इसे भी पढ़ें-अरबाज खान की गर्लफ्रैंड जॉर्जिया एंड्रियानी ने बिकनी पहन शेयर किया वीडियो, लोगों ने कहा- ‘हॉट जलपरी’

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article