यूपी। आए दिन गैंगवॉर का मामला बढ़ता ही जा रहा है, जिसके चलते नरेला में हाल ही एक ऐसी घटना सामने आई है। जिसमें दिनदहाड़े गैंगवॉर ने दिल्ली के पूरे इलाके को दहला कर रख दिया। दिल्ली के लामपुर मोड़ पर अज्ञात बदमाशों ने वीरेंद्र मान उर्फ काले को निशाना बनाते हुए करीब 25 राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिसमें से 10 गोलियां काले को लगीं। गोलियों से छलनी हुए काले को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। इसे भी पढ़ें : प्यार में मिला धोखा तो प्रेमिका ने सहेली संग कि प्रेमी की हत्या, 2 गिरफ्तार
बता दें कि डीसीपी आउटर नॉर्थ के मुताबिक जिस शख्स को गोलियां लगी हैं वह इलाके का बदमाश है। इस पर करीब 14 मामले दर्ज थे। इसके साथ ही वह नगर निगम का चुनाव भी लड़ चुका था। रविवार को अज्ञात हमलावरों ने लगातार गोलियां चलाकर घटना को अंजाम दिया। यह मामला आपसी रंजिश का लग रहा है।
Delhi: A person Virendra alias Kale shot at by unidentified assailants in Narela area; admitted to hospital. He had earlier contested Municipal Polls. More details awaited. pic.twitter.com/mASNheDGQT
— ANI (@ANI) September 8, 2019
फिलहाल हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है। चश्मदीदों का कहना है कि काले को मारने के लिए करीब 10 बदमाश आए थे। वहीं स्पेशल सेल के सूत्रों का कहना है कि जिस तरह से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है, उस हिसाब से दिल्ली के कुख्यात फरार गैंगस्टर गोगी गैंग पर वारदात का शक जताया जा रहा है। इसे भी पढ़ें : शराब की लत के चलते बेटे ने की मां हत्या, फिर भेजा फराई करके खा लिया