दिल्ली की सर्दी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2.8 डिग्री तक पहुंचा ठंड का पारा

दिल्ली से लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में सर्दी ने लोगों पर कहर जारी रखा है. ठंड बढ़ने की वजह से लगातार दिल्ली का तापमान गिरता जा रहा है. लोग ठंड के मारे ठिठुर रहे हैं. दिल्ली में शनिवार को जहां तापमान 1.7 डिग्री दर्ज किया गया तो वहीं रविवार के दिन लोगों को थोड़ी राहत मिली. दिल्ली का तापमान रविवार को 2.8 डिग्री दर्ज किया गया है.
हाल ही में मौसम विभाग से मिली जानकारी की माने तो रविवार के दिन दिल्ली के लोधी रोड इलाके में जहां 2.8 डिग्री का तापमान दर्ज किया गया तो वहीं सफदरजंग में 3.4 और पालम में 3.2 डिग्री का तापमान दर्ज किया गया. दिल्ली में जिस तरह से इस साल ठंड ने लोगों को डरा रखा है, वैसा 100 सालों में चौथी बार हुआ है, जब तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे गया हो. ठंड के कहर को देखते हुए मौसम विभाग ने दिल्ली समेत 6 राज्यों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है.
Delhi: Cold wave intensifies in the city. Minimum temperature recorded at various locations in Delhi, today; 2.8 degree Celsius in Lodi Road area, 3.2 in Palam & 3.4 in Safdarjung area. pic.twitter.com/Ik1UQ0cD4c
— ANI (@ANI) December 29, 2019
India Meteorological Department (IMD): Minimum temperature recorded at various locations in Delhi, today; 2.8 degree Celsius in Lodi Road area, 3.2 in Palam & 3.4 in Safdarjung area.
— ANI (@ANI) December 29, 2019
सदी का दूसरा ठंडा दिसंबर
स्काईमेट मौसम की माने तो साल 1901 से लेकर साल 2018 में ऐसा 4 ही बार 1919, 1929, 1961 और 1997 में हुआ है जब दिसंबर के महीने में औसत अधिकतम तापमान 20 डिग्री से कम रहा हो. 26 दिसंबर, 2019 तक औसत अधिकतम तापमान 19.85 डिग्री सेल्सियस रहा और अनुमानित अधिकतम तापमान दिसंबर के लिए 19.15 है. आशंका जताई जा रही है कि ऐसा हुआ तो 1977 के बाद 2019 सदी का ये दूसरा सबसे ठंडा दिसंबर होने वाला है. बता दें कि इस साल दिल्ली में दिसंबर के महीने में सबसे कम अधिकतम तापमान 18 दिसंबर को 12.2 डिग्री रहा है.
ये भी पढ़ें:- राजधानी दिल्ली में सर्दी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, शनिवार को दर्ज हुआ 1.7 डिग्री तापमान