Delhi News: इन दिनों दिल्ली में अध्यादेश पर घमासान मचा हुआ है। इसी बीच सीएम अरविंद केजरीवाल को कांग्रेसका सपोर्ट मिला है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने अरविंद केजरीवाल के समर्थन में बड़ा बयान दिया है। केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए। आनंद शर्मा ने सोमवार 22 मई को कहा कि कांग्रेस दिल्ली सरकार के अधिकारियों पर सुप्रीम कोर्ट के संविधान के फैसले के साथ है।
अरविंद केजरीवाल के समर्थन में उतरी
दरअसल आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राहुल गांधी से मुलाकात की। इसी दौरान आनंद शर्मा ने अध्यादेश को लेकर बड़ा बयान दिया है। सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी से गठबंधन को लेकर खरगे ने नीति से कहा कि हम दिल्ली और पंजाब की इकाइयों से बात कर कोई भी फैसला लेंगे। वही 1 दिन पहले 21 मई को नीतीश कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले थे इस दौरान आम आदमी पार्टी का समर्थन करने का आश्वासन भी दिया था।
इस मामले में समर्थन लेने को तैयार है केजरीवाल
वहीं अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में सभी विपक्षी दलों का समर्थन लेने के लिए तैयार होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में समर्थन लेने के लिए व्यक्तिगत रूप से सभी विपक्षी दलों के प्रमुख से मिलेंगे। ताकि अध्यादेश की जगह लेने के लिए केंद्र की ओर से लाए जाने वाले किसी भी विधेयक को राज्यसभा में पारित होने से रोका जा सके।