Wednesday, June 7, 2023

पहलवानों के धरने के पीछे पाकिस्तानी साजिश- बृजभूषण सिंह के बयान ने मचाई खलबली, बताया खालिस्तानी कनेक्शन

Must read

- Advertisement -

Brij Bhushan Sharan Singh: दिल्ली के जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों का प्रदर्शन लगातार जोर पकड़ रहा है। कल मंगलवार को जंतर मंतर से लेकर इंडिया गेट तक कैंडल मार्च निकाला गया। अब इसी बीच कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली में चल है पहलवानों के धरने पर ऐसा बयान दे दिया है जिससे खलबली मच गई है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि दिल्ली में चल रहे पहलवानों के धरने का खालिस्तानी कनेक्शन है। इसके पीछे पाकिस्तानी साजिश का भी हाथ होने की आशंका जताई है। गोंडा के रकुल विद्यापीठ में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बहुत भी विवादित बयान दे डाला है।

विनेश फोगाट को बताया मंथरा

- Advertisement -

बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश फोगाट को मंथरा बता डाला। उन्होंने कहा कि,”जैसे मंथरा ने कुछ रोल प्ले किया था, कैकई ने रोल प्ले किया था, वैसे ही विनेश फोगाट मेरे लिए मंथरा बनकर आए हैं। पहली बार हजारों पहलवान थे इस बार तीन पत्ती और तीन पत्नी है और सातवां कोई नहीं। उन्होंने कहा जैसे हम आज मंथरा को धन्यवाद देते हैं। वैसे ही विनेश फोगाट को भी हम धन्यवाद देंगे। जब पूरा का पूरा परिणाम सामने आ जाएगा।”

भूपेंद्र हुड्डा पर लगाया बड़ा आरोप

बृजभूषण शरण सिंह ने भूपेंद्र हुड्डा पर आरोप लगाते हुए कहा,’जब रिपोर्ट मिल गई और इनको पता चला कि उसमें कुछ नहीं है तो दीपेंद्र हुड्डा नहीं बल्कि भूपेंद्र हुड्डा इस नई साजिश में शामिल हो गए और एक तथाकथित नाबालिग लड़की को ले आए। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप पर मुकदमा लिखा गया और आज या दिल्ली पुलिस पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं क्योंकि जो मुकदमा लिखा गया वह गुड टच या बैड टच का है। लेकिन कोई शोषण का आरोप नहीं है और इसीलिए पुलिस जांच कर रही है।’

Read More-अध्यादेश पर जारी तनातनी के बीच, कांग्रेस ने दिया Arvind Kejriwal का‌ साथ

- Advertisement -

More articles

Latest article