Friday, June 2, 2023

दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, लाल किले हिंसा का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, अब होंगे कई खुलासे!

Must read

- Advertisement -

26 जनवरी 2021 को लाल किला पर हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने दीप सिद्धू को हिरासत में ले लिया है. माना जा रहा है कि, अब कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. दीप सिद्धू पर पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. मालूम हो कि, गणतंत्र दिवस के दिन किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली थी और उसी दौरान लाल किले पर हिंसा की गई थी. इसके साथ ही लाल किले के प्राचीर पर जहां 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का तिरंगा फहराते हैं वहां केसरिया झंडा लगाया गया था. जिसके बाद मुद्दा गरमा गया था, हालांकि, इस दौरान दीप सिद्धू फेसबुक लाइव के जरिए लोगों के सामने आए और बोले कि सिर्फ उन्हीं पर आरोप क्यों लगाए जा रहे हैं.

- Advertisement -

दीप सिद्धू को अब तक लाल किले पर हुई हिंसा का मास्टरमाइंड माना जा रहा है. हालांकि, अब तक उन पर लगे आरोप साबित नहीं हो पाए हैं. कहा जा रहा है कि, जल्द ही दिल्ली पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. फिलहाल अब तक ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि दीप सिद्धू को कहां से गिरफ्तार किया गया. हिंसा के बाद सिद्धू अलग-अलग स्थानों पर जाकर फेसबुक लाइव कर रहा था और इसी के जरिए सिद्धू ने किसान नेताओं पर बड़े आरोप लगाए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मामले में दीप सिद्धू की मदद उनकी एक महिला मित्र करती थी जो देश से बाहर रहती है. कहा जा रहा है कि, इस पर भी बड़ा खुलासा दिल्ली पुलिस द्वारा किया जा सकता है.

गौरतलब है कि, भारत सरकार द्वारा बनाए गए नए तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों में नाराजगी है. 2 महीने से ज्यादा वक्त से किसान आंदोलन चल रहा है और किसान सरकार से कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं. हालांकि, सोमवार को जब पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में संबोधित किया तो उन्होंने कहा कि, MSP था, MSP है और MSP रहेगा. इसके साथ ही पीएम ने किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की.

ये भी पढ़ेंः- सामने आया सिद्धू के पोस्ट होने वाले वीडियो का सच, इस जगह से चल रही अपलोडिंग

- Advertisement -

More articles

Latest article