Wednesday, June 7, 2023

50 लाख के गहने- 2 मंजिला मकान… 8 हजार कमाने वाली नौकरानी की सच्चाई जान उड़े मालिक के होश

Must read

- Advertisement -

Crime News: मध्यप्रदेश के भोपाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। 8000 कमाने वाली नौकरानी की सच्चाई जानकर मालिक के होश उड़ गए। नौकरानी के पास 50 लाख के गहने और दो मंजिला मकान भी निकला। दरअसल एक बड़े प्राइवेट अस्पताल के मालिक भूपेंद्र श्रीवास्तव जो कि टीटी नगर थाना इलाके के निशांत कॉलोनी में रहते हैं। भूपेंद्र ने बताया कि उनके घर से कुछ दिनों से धीरे-धीरे सामान चोरी हो रहा था उनके पत्नी के कई सारे गहने चोरी हो गए। तो उन्हें शक अपनी नौकरानी पर हुआ। 20 दिन पहले ही भूपेंद्र नौकरानी को काम से हटा दिया।

एक डीपी ने खोल दी सारी पोल

- Advertisement -

भूपेंद्र ने बताया कि उनका दिमाग तब ही गया जब उसने 2 दिन पहले नौकरानी की डीपी देखी। व्हाट्सएप पर डीपी देखने के बाद श्रीवास्तव ने नौकरानी की शिकायत पुलिस के पास दर्ज कराई। भूपेंद्र श्रीवास्तव के घर काम करने वाली नौकरानी की मासिक आय 8000 रुपए थी। उसका पति संविदा पर एक सरकारी विभाग में काम करता है पति की आय करीब 10 से 15 हजार महीना होगी है।

50 लाख के जेवर- दो मंजिला की मालिकिन है नौकरानी

नौकरानी बच्चे और उसका पति दो मंजिला मकान में रहते हैं मकान में एअरकंडिशनर से लेकर सीसीटीवी कैमरा भी मौजूद है। इतना ही नहीं नौकरानी के पास से 50 लाख रुपए के गहने और 5.50 लाख कैश बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पता चला है कि नौकरानी धीरे-धीरे डॉक्टर के घर से कैश और गहने चोरी कर रही थी और जब भूपेंद्र ने उसे काम से निकाल दिया था। तब वह आजादी से गहने पहनकर फंक्शन अटेंड करने लगी। जब उसने डीपी लगाई तो भूपेंद्र ने सब कुछ देख लिया।

Read More-हनीमून के नाम पर 50 लाख लेने के बाद भी पति ने नहीं मनाई सुहागरात, तो पत्नी ने कर डाला ऐसा काम

- Advertisement -

More articles

Latest article