Shraddha Murder Case: मुंबई की रहने वाली 27 साल की श्रद्धा वालकर केस में लगातार सनसनीखेज खुलासे होते जा रहे हैं। जबसे आफताब गिरफ्तार किया गया है सबसे अलग अलग बयान सामने आ रहे हैं। लेकिन दिल्ली पुलिस को आफताब से सब कुछ कबूल करवा पाना कुछ आसान नहीं है। कहा जा रहा है कि दिल्ली पुलिस श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स ढूंढने में जुटी हुई है। इसी बीच एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। सदा मर्डर केस पर दिल्ली के साकेत कोर्ट ने नारको टेस्ट की इजाजत दे दी है।
साकेत कोर्ट ने दी नारको टेस्ट की इजाजत
अपनी प्रेमिका की हत्या करने वाले आफताब पुलिस के गिरफ्तारी में है और पुलिस अब अब तक से श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स ढूंढने में जुटी हुई है। इसी बीच अभी-अभी एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है कहा जा रहा है कि दिल्ली के साकेत कोर्ट ने नारको टेस्ट की इजाजत दे दी है। आप दिल्ली पुलिस नारको टेस्ट का प्रयोग कर सकती है। नारको टेस्ट से अब दिल्ली पुलिस को अफताब से कबूल करवाने में आसानी होने वाली है।
18 मई को अपने श्रद्धा का किया था मर्डर
आपको बता दें आफताब और श्रद्धा की मुलाकात डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी। जिसके बाद दोनों की मुलाकात हुई और फिर दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। जिसका विरोध परिवार वालों ने किया तो दोनों ने एक घर छोड़ने का फैसला कर लिया। आफताब के लिए श्रद्धा ने घर छोड़ दिया और आफताब ने 18 मई को अपनी प्रेमिका श्रद्धा का मर्डर कर दिया। इतना ही नहीं अब तो आपने श्रद्धा केशव के 35 टुकड़े किए थे। रोज एक-एक टुक