Cigarette Price: बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट पेश किया. इस बजट सत्र में वित्त मंत्री की तरफ से बहुत से जरूरी ऐलान किए हैं. इसी के साथ ही सिगरेट का सेवन करने वाले लोगों को इस बार के बजट में जोरदार झटका लगा है. असल में, सिगरेट पर सरकार ने वार कर दिया है और सिगरेट पर टैक्स बढ़ा दिया गया है. इससे सिगरेट की कीमत बढ़ जाएगी और अब बाजारों में सिगरेट महंगी दरों में बिकेंगी.
सिगरेट पर लगा दिया गया टैक्स
बजट में वित्त मंत्री ने सिगरेट पर टैक्स में 16 प्रतिशत बढ़ाने का ऐलान किया है. विशेषज्ञों ने इस ऐलान के बाद दावा किया है कि सारे तम्बाकू वस्तुओं पर टैक्स में पर्याप्त वृद्धि और मजबूत कानून न केवल नागरिकों के अच्छे स्वास्थ्य को सुनिश्चित करके मानव पूंजी से सबसे अधिक लाभ मिलेंगे, बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी के 2025 तक पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण को प्राप्त करने में भी सहायता करेंगे.
बढ़ाया गया टैक्स
असल में, भारत में तंबाकू की खपत की वजह से स्वास्थ्य देखभाल का बोझ सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 1.04 फीसदी है, इस वजह से कई लोगों को गरीबी से जूझना पड़ रहा है. विशेषज्ञों के हिसाब से, राजस्व उत्पन्न करने के लिए तंबाकू पर टैक्सेशन एक बहुत प्रभावी कारक हो सकता है क्योंकि उत्पाद Elastic का है, हाई टैक्स का सरकार की राजस्व आय पर कोई गलत प्रभाव नहीं पड़ेगा.
टूटेंगे शेयर
तो वहीं भारत का नाम उन 182 देशों में आता है, जिन्होंने तंबाकू नियंत्रण पर डब्ल्यूएचओ फ्रेमवर्क कन्वेंशन पर साइन किए हैं, इसमें सारे तंबाकू उत्पादों के खुदरा मूल्य पर कम से कम 75 प्रतिशत टैक्स की सिफारिश हुई है. फिलहाल, भारत में सिगरेट पर 52.7 प्रतिशत , ‘बीड़ी’ पर 22 प्रतिशत और चबाने वाले तंबाकू पर 63.8 प्रतिशत टैक्स है.
इसे भी पढ़ें-Pathaan फिल्म की सफलता पर बदला Anurag Kashyap का रुख, ट्रोलर्स को दिया जवाब