Sunday, June 4, 2023

बदमाशों ने दिनदहाड़े दिया डकैती की वारदात को अंजाम, 2 किलो सोना और 3 लाख की नकदी लेकर हुए फरार

Must read

- Advertisement -

बिहार(bihar)। बिहार के गया(gaya) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां बदमाशों ने महज 15 मिनट में चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। दरअसल, चोर ग्राहक बनकर आए और हथियारों के बल पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी(micro finance company) में दिनदहाड़े दो किलो सोना और करीब साढ़े तीन लाख रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस(Police) मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका.

- Advertisement -

बता दें कि गया जिला के वजीरगंज प्रखंड के वजीरगंज बस स्टैंड के पास दखिनगांव में आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस गोल्ड लोन कंपनी(Ashirwad Micro Finance Gold Loan Company) की ब्रांच है. ब्रांच में रोज की तरह काम चल रहा था. इसी बीच शाम को करीब साढ़े चार बजे चार बदमाश ग्राहक बनकर ब्रांच में आए. इसके बाद बदमाशों ने हथियार निकाले और लूटपाट शुरू कर दी.

घटना के समय बैंक(Bank) में बहुत ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे, जिसकी वजह से चारों बदमाश हावी हो गए. बदमाशों ने हथियार निकाल लिए और धमकी देते हुए बैंक प्रबंधक को गन पाइंट पर ले लिया. इसके बाद बदमाशों ने वहां से दो किलो सोना और करीब तीन लाख 26 हजार रुपये की नकदी लूटकर मौके से फरार हो गए. बदमाशों के जाने के बाद बैंक कर्मचारियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी.

पुलिस की पूछताछ में बैंक कर्मचारियों ने बताया​ कि चार बदमाश थे, वे दो बाइकों से आए थे. चारों बदमाशों के पास हथियार थे. पुलिस ने बताया कि बैंक कर्मचारियों द्वारा दी गई डिटेल के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. जल्द ही इस मामले में खुलासा किया जाएगा और चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-अगर आप भी अपने नाखूनों को रखना चाहते हैं मजबूत और सुंदर, तो इन चार उपायों को जरुर अपनाएं

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article