Tejashwi Yadav became Father: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के घर देवी ने जन्म लिया है. उनकी पत्नी राजश्री यादव (Rajshree Yadav) ने बेटी को जन्म दिया है. इस बारे में खुद तेजस्वी यादव ने ट्वीट के जरिए सबको बताया और बच्ची के साथ अपनी पहली फोटो साझा की. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, ‘ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है.’
बहन ने भी शेयर की फोटो
भाई-भाभी के चेहरे पर खिली मुस्कान रहे
मेरे घर में खुशियों का सदा यूँही वास रहे🙏मन सुख के सागर में गोते भरे
पापा बनने की खुशी में
भाई तेजस्वी के चेहरे
पे ऐसी खुशियां झलके.. pic.twitter.com/s11XwLLWo4— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March 27, 2023
ट्विटर पर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की बहन रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने भी फोटो शेयर की और भाई को पिता बनने की बधाई दी. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, ‘भाई-भाभी के चेहरे पर खिली मुस्कान रहे. मेरे घर में खुशियों का सदा यूं ही वास रहे. मन सुख के सागर में गोते भरे. पापा बनने की खुशी में भाई तेजस्वी के चेहरे पे ऐसी खुशियां झलके.’
ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है। pic.twitter.com/UCikoi3RkM
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 27, 2023
2021 में हुई थी शादी
ज्ञात हों कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने दिसंबर 2021 में राजश्री (Rajshree Yadav) से ब्याह किया था. एक दूसरे को पहले से दोनों जानते थे और राष्ट्रीय राजधानी में नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में दोनों की शादी संपन्न हुई थी. शादी के समय यह बात सामने आई थी कि तेजस्वी और राजश्री की शादी के लिए लालू परिवार हामी नहीं भरी थी, पर बाद में सभी लोग मान गए थे और परिवार की रजामंदी से दोनों ने शादी की थी.
Read More-Divya Bharti की सफलता से जलती थीं Ayesha Jhulka, हुई थी कैटफाइट