Monday, March 27, 2023

पढ़ाई लिखाई में एक दूसरे को टक्कर देते हैं बागेश्‍वर महाराज और जया किशोरी, उम्र में भी नहीं है ज्यादा फांसला

धीरेंद्र शास्त्री का जन्म 4 जुलाई 1996 में छतरपुर के गाढ़ा गांव में हुआ था और उनकी वर्तमान आयु 26 साल है. बागेश्वर महाराज जी राम कृष्ण शास्त्री ने बीए तक की पढ़ाई पूरी की है.

Must read

- Advertisement -

इस समय हर तरफ बागेश्वर महाराज अपने चमत्कार की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं. जिसे लेकर अब सबकी जुबान पर एक ही नाम चढ़ा हुआ है वो है धीरेंद्र शास्त्री जी का. इसके अलावा सोशल मीडिया पर उनका फेमस कथा वाचक जया किशोरी के साथ नाम भी जोड़ा जा रहा है. आइए दोनों के जीवन के कुछ पलों के बारे में जानते हैं…

करोड़ों की तादात में है प्रशंसक

- Advertisement -

महाराज धीरेंद्र शास्त्री के मानने वाले लोगों को बहुत ज्यादा संख्या में लोग पसंद करते है. इसके साथ ही कई लोग उनके आलोचक भी हैं. आज बागेश्वर महाराज अपने कथित चमत्कार की वजह से चर्चा में है , जिस पर बहुत से लोग सवाल उठा रहे हैं.

वह किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्हें जानने और मानने वाले लोग विदेशों में भी शामिल है. बागेश्वर महाराज बहुत कम उम्र में ही फेमस हुए, जिसकी वजह से उनके चमत्कार लोगों तक पहुंचे. उनके दरबार पर कई सारे गंभीर सवाल भी उठाए जा रहे हैं.

धीरेंद्र शास्त्री का जन्म

धीरेंद्र शास्त्री का जन्म 4 जुलाई 1996 में छतरपुर के गाढ़ा गांव में हुआ था और उनकी वर्तमान आयु 26 साल है.Dhirendra Krishna Shastri(1) बागेश्वर महाराज जी राम कृष्ण शास्त्री ने बीए तक की पढ़ाई पूरी की है. उनकी मां दूध का व्यापार करती थी.

जया किशोरी की पढ़ाई

तो वहीं अगर शादी की अफवाहों के बीच जया किशोरी के बारे में बात की जाती है तो राजस्थान के सुजानगढ़ में 13jaya kishori Thought for life जुलाई 1995 में उनका जन्म हुआ. जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है और उन्होंने बीकॉम तक पढ़ाई की है.

वह एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी की फैन फॉलोइंग भी बहुत अधिक है.

इसे भी पढ़ें-Ram Mandir: गोरखपुर में देवशिलाओं का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे आलीशान स्वागत, फिर पहुंचेंगी अयोध्या

- Advertisement -

More articles

Latest article