Atique Ahmed Latest News: गुजरात के साबरमती से प्रयागराज लाए जा रहे माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) का काफिला झांसी पुलिस लाइन में रुक गया, इसके बाद अतीक का मेडिकल चेकअप हुआ. अतीक ने कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है. रातभर में सफर की वजह से थकान हो गई है. इसी के बीच अतीक अहमद की वैन बदल गई. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वैन से लेकर जाएंगे ये साफ नहीं किया गया. दो प्रिजन वैन झांसी जेल की भी मंगाई गईं. 4 में से किस वैन से अतीक को जाना है , ये बात नहीं बताई जाएगी . तबीयत में कुछ भी आराम मिलेगा तो अतीक अहमद को लेकर टीम निकल जाएगी. अतीक अहमद के काफिले के साथ उसकी बहन भी जा रही है. उन्होंने बोला है कि प्रयागराज तक मैं भाई के साथ जाऊंगी. उनको एनकाउंटर का खतरा है.
मेडिकल चेकअप भी हुआ
झांसी से माफिया अतीक अहमद का काफिला निकला है. करीबन 2 घंटे तक अतीक झांसी पुलिस लाइन में रुक गया. इस समय उसका मेडिकल चेकअप किया गया. फिलहाल इस समय पुलिस लाइन के बाहर हलचल तेजी से हो हुईं. कड़ी सुरक्षा के बीच अतीक अहमद को प्रयागराज लाया जा रहा है.
इन इन जगहों पर रुका काफिला
ज्ञात हो कि गुजरात के साबरमती से प्रयागराज का रास्ता करीबन 35 से 40 घंटे का है. भारी सुरक्षा सहित वो प्रयागराज लाए जा रहे हैं. अतीक अहमद का काफिला अब तक 5 बार रुक चुका है. इसको राजस्थान में तीन बार यानी उदयपुर, डूंगरपुर और कोटा से बारां रोड पर रोक दिया गया. जिसके बाद एम पी के शिवपुरी और यूपी के झांसी में एक बार फिर यहां काफिले को रोका गया.
उमेश पाल की मां ने लगाई गुहार
एक ओर जहां अतीक अहमद को एंकाउंटर का डर है, तो वहीं उमेश पाल की मां इंसाफ मांग रही हैं. जिनकी हत्या का आरोप अतीक अहमद पर लगाया है. उनकी मां शांति देवी ने बोला कि जिस तरीके से उनके बेटे को मार दिया गया है वैसा ही अंजाम आरोपियों का भी हो.
तो वहीं अतीक के भाई अशरफ अहमद को भी बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है. उसका भी काफिला प्रयागराज के रस्ते में है. शाम तक अशरफ प्रयागराज पहुंचेंगे. फिलहाल जेल से निकलने के बाद अशरफ ने एक बयान दिया. अशरफ ने बोला कि मेरी जान को खतरा है.
Read More-Lucky Moles: किस्मत की धनी होती हैं ये लड़कियां, नहीं होती किसी चीज की कमी