Shraddha Murder Case:श्रद्धा मर्डर केस में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे होते जा रहा है। युवती के परफेक्ट मर्डर की प्लानिंग करने वाले आफताब पर शिकंजा कसता ही जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 मई यानी कि कत्ल के दिन आफताब ने आरी के साथ साथ ना 3 ब्लेड और हथौड़ा भी खरीदा बल्कि दिल्ली के छतरपुर के एक दुकानदार ने इस बात की जानकारी दी है कि आखिर ऐसा क्यों किया गया।
सामने आई चैट
श्रद्धा की आखिरी चैट की तस्वीरें सामने आई है। इस चैट में वह अपने दोस्त के साथ बात कर रही उन्होंने अपने दोस्त से बोला है कि वह कुछ दिनों से काफी बिजी है और उनके पास कुछ खबर है यह चैट 18 मई को 4:34 के बाद उनके दोस्त ने उनको कई बार मैसेज किया लेकिन श्रद्धा की ओर से कोई जवाब नहीं मिला।
इसके बाद अब जो चैट देखी गई है उसमे आफताब ने चैट की है। 4 महीने बाद की ये चैट है यह चैट आफताब और श्रद्धा के कॉमन फ्रेंड के बीच की है ,जिसमें आफताब ने लिखा है …श्रद्धा को बोलो मुझे कॉल करें। इससे यह बात साफ है कि आफताब दुनिया को यह दिखा रहा था कि उन दोनो का ब्रेकअप हो गया है और ब्रेकअप के बाद श्रद्धा कहीं चली गई है और बात नहीं कर रही है ।