Tuesday, March 28, 2023

Sonali Phogat Case : गुमनाम पत्रों ने खोले कई सारे राज, 10 करोड़ रुपए में हुई थी Sonali Phogat की हत्या की डील!

सोनाली फोगाट के परिजनों को दो गुमनाम पत्र मिले हैं जिसमें कई सारे राज खुल सकते हैं। पहले पत्र में 10 करोड़ रुपए का सौदा किया जाने का दावा किया जा रहा है तो वहीं दूसरे पत्र में नेता सामने आ रहा है।

Must read

- Advertisement -

Sonali Phogat Case: एक्ट्रेस और हरियाणा की बीजेपी दिवंगत नेता सोनाली फोगाट मर्डर केस इस वक्त काफी चर्चा में बना हुआ है। इसी बीच सोनाली फोगाट के परिजनों को दो गुमनाम पत्र मिले हैं जिसमें कई सारे राज खुल सकते हैं। पहले पत्र में 10 करोड़ रुपए का सौदा किया जाने का दावा किया जा रहा है तो वहीं दूसरे पत्र में नेता सामने आ रहा है। Sonali Phogat इस बात का खुलासा सोनाली फोगाट के बहनोई अमन पूनिया ने न्यूज एजेंसी एएनआईसी से बातचीत के दौरान किया है। उन्होंने कहा है कि एक पत्र में 1 महीने पहले मिला था वही दूसरा पर अभी कुछ ही दिनों पहले मिला है। दरअसल आपको बता दें कि मौत 23 अगस्त को उत्तरी गोवा में हो गई थी उन्हें अस्पताल में दिखाया गया तो वहां पर वह मृत पाई गई थी। इस मामले में दो सहयोगियों और अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया।

सोनाली फोगाट की बहन कर सकती है राजनीति में

- Advertisement -

सोनाली फोगाट के बहनोई अमन पूनिया ने इस बात का भी खुलासा किया है कि सोनाली फोगाट की बहन रुकेश चुनाव लड़ सकती है वह राजनीतिक में उतारने का प्लान बना रही है। सोनाली के बहनोई ने कहा है, “सोनाली की बहन रुकेश आदमपुर से चुनाव लड़ सकती हैं। हमारा आम आदमी पार्टी से कोई संबंध नहीं है। हम लोग पहले से ही बीजेपी में जुड़े हैं Sonali Phogat हम लोग बीजेपी पर इस मसले में हम चर्चा करेंगे उसके बाद कोई फैसला लेंगे”। भैया को बता दे सोनाली फोगाट की हत्या का आरोप कुलदीप बिश्नोई पर लगाया गया था। जिसके बाद महापंचायत ने भी फैसला किया कि कुलदीप बिश्नोई को इस पर अपनी राय रखनी होगी।

कुलदीप बिश्नोई पर लगाया हत्या का आरोप

सोनाली के भाई ने कुलदीप बिश्नोई पर आरोप लगाया था‌। रिंकू ने हिसार में आयोजित सर्व खाप महापंचायत में इस बात Sonali Phogat को लेकर कहा था उन्होंने कहा था कि हमारा परिवार सोनाली फोगाट की हत्या का जिम्मेदार कुलदीप बिश्नोई को मानता है। सबके बाप का प्रवक्ता संदीप भारती ने कहा था कि कुलदीप बिश्नोई को महापंचायत में आकर अपनी सफाई देनी चाहिए।

Read More-Sonali Phogat डेथ केस में गोवा पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन, कर्ली क्लब के मालिक हुआ अरेस्ट

- Advertisement -

More articles

Latest article