Friday, June 2, 2023

Amritpal Singh के खुल रहे कई सारे राज! एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स, वीडियो कॉल के काले चिट्ठे

Must read

- Advertisement -

Amritpal Singh Extra Marital Affairs: इन दिनों खालिस्तान की मांग करने वाला अमृतपाल सिंह चर्चा में है. वह अब मुंह छुपा कर भागने के लिए विवश हो चुका है. बीते 5 दिनों से पंजाब पुलिस की तलाश कर रही है. कई मामलों में आरोपी अमृतपाल सिंह खुद को सिख संत बताता है और अलग देश की मांग कर रहा है. फिलहाल इन सबके बीच उसके कई ऐसे सच सामने आए हेैं, जो वाकई में हैरानी वाले हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार अमृतपाल सिंह सिंगल और शादीशुदा महिलाओं से सोशल मीडिया पर चैट करता था और महिलाओं को ब्लैकमेल करता है.

- Advertisement -

अलगाववादी अमृतपाल सिंह की चैट और वॉयस नोट्स को चेक किया गया. 12 वॉइस नोट्स में अमृतपाल सिंह को यह कहते हुए सुना गया कि महिलाओं के साथ वह कैजुअल रिलेशन रखना चाहता है ना कि सीरियल. 1 वॉइस नोट में उन्होंने कहा कि महिलाएं बहुत जल्दी सीरियस हो जाती है, तो वहीं तीसरे वॉयस नोट में अमृत पाल का कहना है कि तब तक वो किसी भी महिला के साथ संबंध बनाने को तैयार है जब तक उसकी शादी में कोई परेशानी ना हो.

इंस्टाग्राम पर नियमित रूप से एक्टिव

खबर के अनुसार अमृतपाल सिंह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इंस्टाग्राम पर बहुत सारी महिला फॉलो करके नियमित रूप से बात करता है. एक महिला से बात करते हुए उसमें लिखा कि “तो हमारा एक्स्ट्रा मैरिटल पक्का हो गया? वहीं आगे कहता है कि हमारा हनीमून दुबई में होगा. महिला उसको जवाब में हंसने वाला इमोजी भेजती है. रिपोर्ट्स ये भी कहती हैं कि अमृतपाल सिंह वीडियो कॉल पर महिलाओं को किस (Kiss) भी दिया करता था.

‘वारिस पंजाब दे’ देकर प्रमुख अमृतपाल सिंह का रेस करने के लिए पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को बड़े कारों के काफिले ने अमृतपाल सिंह का पीछा किया. पर वह किसी तरह पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा.

अधिकारियों ने कहा है कि पपनप्रीत सिंह को अमृतपाल सिंह का काफी खास बताया गया है. यह अमृतपाल सिंह को विभिन्न मुद्दों पर सलाह देता रहता है. अमृतपाल सिंह के पिछले साल भारत लौटने के बाद से ही पपनप्रीत सिंह के साथ काम कर रहा था. भारत लौटने के बाद अमृतपाल ने अभिनेता धनुष यज्ञ द्वारा स्थापित संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ की बागडोर संभाल ली थी. दीप सिद्धू की 2021 में एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी.

इसे भी पढ़ें-मु्स्लिम औरत ने अपनाया सनातन धर्म, बाबा शिव को अर्पित किया 19 तोले का मुकुट

 

- Advertisement -

More articles

Latest article