Thursday, March 30, 2023

Shraddha Murder Case: लिव इन पार्टनर के 35 टुकड़े करने के बाद घाव का इलाज कराने पहुंचा था आफताब, डॉक्टर बोले-‘वह साहसी और आत्मविश्वासी…’

दिल्ली में अपनी प्रेमिका श्रद्धा वालकर की गला दबाकर हत्या कर और फिर शव के 35 टुकड़े करने के बाद आरोपी आफताब को लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। कहा जा रहा है कि मई में अपनी प्रेमिका की हत्या करने के कुछ दिन बाद आफताब अपने घाव का इलाज कराने के लिए डॉक्टर के पास गया था।

Must read

- Advertisement -

Shraddha Murder Case: श्रद्धा और आफताब के इश्क की खूनी दास्तान आज सभी के जुबान पर हैं। प्रेमी आफताब ने जो अपनी प्रेमिका के साथ किया है उसे सुनकर हर किसी की रूह कांप जाती है। दिल्ली में अपनी प्रेमिका श्रद्धा वालकर की गला दबाकर हत्या कर और फिर शव के 35 टुकड़े करने के बाद आरोपी आफताब को लेकर एक बहुत बड़ा Shradha Murder Caseखुलासा हुआ है। कहा जा रहा है कि मई में अपनी प्रेमिका की हत्या करने के कुछ दिन बाद आफताब अपने घाव का इलाज कराने के लिए डॉक्टर के पास गया था। एक डॉक्टर ने बताया कि मई मे वह घाव का इलाज करवाने के लिए आया था। वही आपको बता दे उसी महीने श्रद्धा की हत्या की गई थी। जिस महीने में इलाज करवाने के लिए डॉक्टर के पास गया था।

डॉक्टर के पास इलाज करवाने गया था आफताब

- Advertisement -

इन दिनों आफताब और श्रद्धा की खूनी दास्तान काफी चर्चा में बनी हुई है और एक से बढ़कर एक खुलासे होते जा रहे हैं। डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि, आफताब जब उनके पास इलाज के लिए आया तो वहां बहुत आक्रमक और बेचैन लग रहा था। उन्होंने जब उससे चोट के बारे में पूछा तो उसने बताया कि फल काटते वक्त उसके यह में चोट लग गई है। मई Shradha Vakar Murder Case मेवा सुबह के समय आया था मेरे सहायक ने मुझे बताया कि एक जख्मी व्यक्ति इलाज के लिए आया है। हालांकि उसके ज्यादा गहरा घाव नहीं था बल्कि छोटा सा मामूली घर था। जब मैंने उससे चोट के बारे में पूछा तो उसने बता दिया कि वह बस फल काटते वक्त यह चोट लग गई थी। मुझे कोई शक नहीं हुआ था क्योंकि वह चाकू से होने वाला ही छोटा सा निशान था।

मुझे जरा सा भी अंदाजा नहीं था यह किसी की हत्या करके आया है

डॉक्टर ने बताया कि,”अभी 2 दिन पहले ही पुलिस उसे मेरे अस्पताल लेकर आई और पूछताछ की और हमसे पूछा कि मैंने इस व्यक्ति का इलाज किया तो मैंने पहचान लिया और मैंने कह दिया हां मैंने इसका इलाज किया है। जब वह इलाज के लिए आया था तो मेरे आंखों में आंखें डालकर बात कर रहा था उसके चेहरे पर आत्मविश्वास और साहस दिखाई दे रहा Shradha Vakar Murder Case था। मुझे जरा सा भी अंदाजा नहीं था यह किसी की हत्या करके आया है। वह अंग्रेजी में बात कर रहा था। मुझे उसने बताया कि क्षेत्र में अच्छे अवसरों के कारण मुंबई से दिल्ली में आया है। इसके बाद डॉक्टर ने बताया कि मेरी पत्नी भी मुंबई से थी मैंने उसे बताया कि आज मैंने एक मरीज का इलाज किया है जो मुंबई में रहता है और एक अच्छे काम की तलाश में है।”

Read More- प्रेमिका के 35 टुकड़े करने वाले आरोपी आफताब के घर पर पुलिस कर रही छानबीन, जानिए क्या-क्या मिला तलाशी में

- Advertisement -

More articles

Latest article