Sunday, June 4, 2023

Maharashtra Crime: 20 साल की युवती से पनवेल में बलात्कार, पुलिस ने किया 1 को किया अरेस्ट

Maharashtra Crime: नवी मुंबई के करीबी शहर पनवेल में ऑटोरिक्शा में लिफ्ट देने के बहाना बना कर महिला से रेप किया. इस केस में पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट किया, जबकि दूसरा मौके पर से फरार हो गया है.

Must read

- Advertisement -

Maharashtra Panvel Rape Case: नवी मुंबई के करीबी शहर पनवेल में ऑटोरिक्शा में लिफ्ट देने के बहाना बना कर महिला से रेप किया. इस केस में पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट किया, जबकि दूसरा मौके पर से फरार हो गया है. पुलिस के अनुसार पनवेल में रविवार देर रात एक 20 साल की महिला के साथ 2 लोगों ने रेप किया. इसके बाद सीसीटीवी कैमरों के आधार पर एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

- Advertisement -

नवी मुंबई के खोपोली से काम के सिलसिले में पीड़ित महिला पनवेल आई थी. रात करीबन 2 बजे महिला के साथ ये घटना हुई. असल में पीड़िता रिक्शे का इंतजार कर रही थी, तभी दोनों आरोपियों ने महिला से बात की और उससे बोला कि अभी देर रात का समय है और सड़क पर अकेले इंतजार करना उसके लिए सेफ नहीं था, इस वजह से रिक्शा दिलाने की सहायता के बहाने उसे आगे की ओर लेकर चले गए.

आरोपी ने महिला को छोड़ा

महिला को जान से मारने की धमकी फिर आरोपियों ने दी और घर ले जाने के स्थान पर रेलवे ट्रैक के पास एक सुनसान इमारत के टेरिस पर लेकर गए और वहां उसके साथ रेप किया. दोनों आरोपी अविनाश और सूरज ने बारी-बारी से उसका बलात्कार किया और महिला के सिर पर हमला करने के बाद वहां से फरार हो गए. जब महिला ने चीखा तो आरोपी उसको वहीं पर छोड़कर भाग गए. इसके बाद महिला ने पुलिस स्टेशन में जाकर केस दर्ज करवाया. महिला की शिकायत के बाद में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को देखने पर ही दोनों की पहचान कर ली, एक आरोपी को पास के एक झुग्गी इलाके से अरेस्ट किया गया जबकि दूसरा अभी तक फरार ही चल रहा है .

पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज जैसे ही सामने आई उसके बाद आरोपी की पहचान हो गई है और उसे अरेस्ट किया गया. इस फुटेज में देखा जा सकता है कि दोनों आरोपी महिला को इमारत में लेकर जा रहे हैं. फिलहाल दूसरे आरोपी की खोज में है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

- Advertisement -

More articles

Latest article