नई दिल्ली। पिछले कई महीनों से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन जारी है, हजारों किसान दिल्ली की सीमा पर डेरा जमाए हुए हैं। इस बीच संसद के बाहर ऐसा ड्रामा देखने को मिला जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। दरअसल, बुधवार को कृषि कानूनों को लेकर संसद परिसर में अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल और कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू आपस में भिड़ गए। कृषि कानूनों को लेकर दोनों के बीच काफी देर तक बहसबाजी होती रही, इस पूरे ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हरसिमरत कौर बादल कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि आपकी वजह से बिल पास हुए, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने संसद छोड़ दी और कांग्रेस के वॉकआउट की वजह से बिल पास हुए।
बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल संसद के बाहर प्लेकार्ड्स लेकर कृषि कानूनों का विरोध कर रहीं। तभी वहां कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू पहुंच गए और दोनों के बीच तीखी बहस हुई। अकाली सासंदों के पास आकर रवनीत बिट्टू ने कहा कि आपका यह प्रदर्शन नकली है, इस दौरान मीडिया समेत वहां काफी लोग इकट्ठे हो गए।
कांग्रेस सांसद ने कहा कि इनका यह प्रदर्शन नकली है, जब ये बिल पास हुए तब ये मंत्री थीं, इन्होंने खुद इन बिलों को पारित कराया है। जब जनता में विरोध शुरू हुआ तो इन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया, उनकी इस टिप्पणी पर हरसिमरत कौर ने कहा कि मैं मंत्री नहीं थी, इस पर रवनीत बिट्टू ने कहा कि आप झूठ बोल रही हैं। इस पर रवनीत ने कहा कि आपने मंत्री रहते हुए कोई विरोध नहीं किया, आपने घर आकर इस्तीफा दिया। गौरतलब है कि कृषि कानूनों और किसान आंदोलन को लेकर संसद के मॉनसून सत्र में विपक्षी सांसद प्रदर्शन कर रहे हैं, पेगासस जासूसी और कृषि कानूनों को लेकर संसद की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है।
इसे भी पढ़ें:-पहले डाॅक्टर का काटा हाथ फिर सिर पर चलाते रहा तलवार, क्लीनिक में घुसकर ऐसे दिया वारदात को अंजाम