Friday, June 2, 2023

White Hair Problem: सफेद बालों की समस्या को इन चीजों से करें दूर, नेचुरली हो जाएंगे काले

Must read

- Advertisement -

White Hair Problem: आज के इस आधुनिक युग में हर व्यक्ति को बाल झड़ने और काले बालों की समस्याएं हैं. कई बार तो लोगों को शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ता है. इसके जेनेटिक कारण भी हो सकते हैं, लेकिन अधिकतर लाइफस्टाइल और अनहेल्थी फ़ूड, प्रदूषण के कारण भी यह होता है. हेयर डाई कभी भी सफेद बालों को फिर से काला करने का एक सही विकल्प नहीं होता है. आपके बाल अननेचुरल रूखे और बेजान हो जाते हैं.ऐसे में अच्छे बाल पाने के लिए आपको नारियल तेल का सहारा लेना जरूरी है और इसमें दो चीजें मिलाने से भी बालों में जान आती हैं.

नारियल और मेहंदी

- Advertisement -

बालों को काला करने के लिए कोई नारियल का तेल बहुत फायदेमंद है. मेहंदी एक नेचुरल हेयर कलर का आमतौर पर काम करता है. मेहंदी की पत्तियों को धूप में सुखा लें. फिर 4 से 5 बड़े चम्मच नारियल के तेल को उबाल लें. इस तेल में मेहंदी के सूखे पत्ते डालें और जब तेल में कलर दिखने लगे, तो इसे बंद कर दें फिर तेल को गुनगुना होने के बाद बालों में लगा लें. आधे घंटे बाद बालों को साफ पानी से धो लें. यदि आप रेगुलर ऐसा करेंगे, तो आपकी बालों में कालापन आ जाएगा.

नारियल तेल और आंवला

सफेद बालों से मुक्ति पाने के लिए नारियल का तेल और आंवला का मिक्सर बहुत फायदेमंद होगा. इस बात से तो हम सभी लोग वाकिफ हैं कि आंवले में बहुत से न्यूट्रिएंट्स और आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं. आंवला में स्किन के साथ-साथ बालों को भी बहुत लाभ देता है. इस में कॉलेजन बढ़ाने की भी शक्ति होती है. आंवले में आयरन और विटामिन सी अधिक पाया जाता है, जो बालों की सेहत को अच्छा करता है. चार चम्मच नारियल तेल में दो से तीन चम्मच आंवला पाउडर को मिला ले. एक बर्तन में रखकर ठंडा हो जाए तो अप्लाई करें. फिर रात भर रुक के सुबह धो लें.

इसे भी पढ़ें-RRR के एक्टर पर Ram Charan के पीछे भिड़ी दो लड़कियां, वायरल हुआ वीडियो

- Advertisement -

More articles

Latest article