Side Effect OF Heater: ठंड के मौसम में ज्यादातर लोग छोटे बच्चों के कमरे में हीटर चला देते हैं। क्योंकि ठंड में बच्चों का ख्याल रखना बहुत ही जरूरी होता है। अगर बच्चों को ठंड लग जाती है तो बहुत ही परेशानी होती है। इसी वजह से ज्यादातर लोग बच्चों को ठंड से बचाने के लिए रूम में हीटर का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि कुछ लोग असमंजस में पड़ जाते हैं कि हीटर को बच्चों के कमरे में लगाना ठीक होगा या नहीं। कहीं बच्चों के लिए हीटर नुकसानदायक तो नहीं है।आइए आज हम जानते हैं की रात में हीटर चलाना सही होता है या गलत।
बच्चों के रूम में रात भर हीटर चलाना सही होता है या गलत?
-बच्चों के रूम में पूरी रात हीटर नहीं चलना चाहिए। थोड़ा रुक-रुक कर चलाएं। ऐसा करने से रूम का टेंपरेचर भी सही बना रहेगा।
-ज्यादातर लोग बच्चों को ठंड से बचाने के लिए हीटर का इस्तेमाल करते हैं।लेकिन इस बात का सभी को ध्यान रखना चाहिए कि रूम का टेंपरेचर 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच में हो।
-रूम का टेंपरेचर अगर ज्यादा होगा तो बच्चों को दस्त और उल्टी का खतरा बना रहेगा।पसीना भी आएगा जिसकी वजह से डिहाईड्रेशन हो सकता हैं।
-हीटर से जो हवा आती है वह बच्चों के लिए नुकसानदायक होती है। अगर बेड पर बहुत पास में हीटर रखा है तो बच्चे पर सीधा गर्म हवा जाएगी। इसीलिए हमेशा ही हीटर थोड़ी दूर पर रखना चाहिए।
-ज्यादा देर तक हीटर चलने से कमरे में नमी हो सकती है।जिसकी वजह से बच्चों को सांस लेने में भी दिक्कत हो सकती है।
Read More-पूजा करते समय क्यों जलाई जाती है अगरबत्ती? इस दिन जलाना माना जाता है अशुभ
