Monday, May 29, 2023

Radha Krishna Photo: घर में इस दिशा में लगाए राधा-कृष्ण की तस्वीर, जीवन में होगा फायदा

Radha Krishna की प्रतिमा लगाने के लिए अलग नियम है। राधा कृष्ण के अटूट प्रेम का प्रतीक माना जाता है। घर में इनकी फोटो होने के दांपत्य जीवन में सरलता बनी रहती है।

Must read

- Advertisement -

घर में रखी गई वस्तुओं के स्थानों का कई तौर पर वास्तु शास्त्र में हर चीज बताई गई है। क्योंकि इनका सीधा असर हमारे जीवन पर पड़ता है। वास्तु के अनुसार अगर घर में छोटे बड़े बदलाव कर दिए जाए तो मानसिक शांति बनी रहती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। आर्थिक संकट से मुक्ति हमारे जीवन में प्यार और घर में सुख शांति के लिए शास्त्रों के अनुसार देवी देवताओं की मूर्ति घर में लगाना बताया जाता है। पर उनकी प्रतिमा लगाने के लिए अलग नियम है। राधा कृष्ण के अटूट प्रेम का प्रतीक माना जाता है। घर में इनकी फोटो होने के दांपत्य जीवन में सरलता बनी रहती है।

- Advertisement -

राधा कृष्ण की तस्वीर घर में कहां लगानी चाहिए और इस दौरान क्या सावधानी बरतनी चाहिए।

-भगवान की तस्वीरों को बेडरूम में वैसे तो नहीं लगाया जाता है,लेकिन अगर बात राधा कृष्ण की आती है तो इसको बेडरूम में लगाया जा सकता है क्योंकि यह प्रेम के प्रतीक हैं, बेडरूम में उनकी तस्वीर लगाने के वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है पति पत्नी के बीच में लड़ाई है तो मोती है विश्वास और प्यार बढ़ता जाता है।

-श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की फोटो गर्भवती के कमरे में लगानी चाहिए। कृष्ण के बाल रूप की फोटो से गर्भवती महिला का मन खुश रहता है। नकारात्मक विचार नहीं आते हैं ऐसी मान्यता है कि गर्भावस्था में श्री कृष्ण के बाल रूप के दर्शन करने के बच्चे पर नकारात्मक असर नहीं पड़ता।

एक दिशा में लगाएं तस्वीर

-राधा कृष्ण की तस्वीर बेडरूम में उत्तर पूर्व दिशा की ओर लगाना अच्छा कहा गया है तो वहीं अगर बेडरूम में अटैच बाथरूम है तो तस्वीर बाथरूम की दीवार पर नहीं होनी चाहिए।

-यदि बेडरूम में ज्यादा कहने की फोटो लगा है तो उनकी पूजा ना करें राधा कृष्ण के साथ किसी भी भगवान की पूजा के लिए आप मंदिर में पूजा स्थान को ही चुने।

-राधा कृष्ण की फोटो बेडरूम में लगा रहे हैं तो यह ध्यान रखें कि उसमें किसी अन्य देवी देवता या गोपियां ना हो।

-यदि आप श्री कृष्ण के बाल रूप की तस्वीर लगाए हैं तो यह पूर्व दिशा में ही लगाएं लेकिन ध्यान रहे तस्वीर की तरह पैर ना हो।

-उत्तर दिशा में भगवान कृष्ण की फोटो लगाएं दिखने में अर्जुन को गीता का उपदेश दे रहे हैं इससे नौकरी के दौरान आ रही समस्याएं दूर होंगी।

Read More-100 दिन पूरे होने पर CM योगी आदित्यनाथ ने रखी प्रेस कॉन्फ्रेंस, पिछले साल मे किए गए गिनाए सारे काम

- Advertisement -

More articles

Latest article