Lucky Moles on Female Body: शरीर की बनावट, तिल और चिह्नों को लेकर सामुद्रिक शास्त्र में बहुत सारी बातें कही गई हैं. इनके अनुसार, शरीर पर मौजदू तिल, चिह्न और बनावट के माध्यम से इंसान की जिंदगी के बारे में बहुत सारी जानकारी प्राप्त की जा सकती है. शरीर पर मौजूद तिलों की बारे में अगर बात की जाए तो सामुद्रिक शास्त्र में शरीर के भिन्न भिन्न अंगों पर तिल होने के अर्थ बताए गए हैं. ये तिल शुभ और अशुभ दोनों तरह के संकेत देते हैं. आज के लेख में आपको बताएंगे कि महिलाओं के शरीर के भिन्न भिन्न हिस्सों में मौजूद तिल क्या कहानी बताते हैं.
माथे पर तिल
सामुद्रिक शास्त्र के हिसाब से जिन महिलाओं के माथे पर तिल होता है तो वो बहुत ही लकी होती हैं. ऐसी महिलाएं अपने दम पर ऊंचा मुकाम पा लेती हैं. वो एक अच्छी लीडर बनती हैं. इनमें आत्मविश्वास होता है. वो काफी धन-दौलत कमाती हैं.
गर्दन पर तिल
जिन लड़कियों की गर्दन पर तिल होता है, वे अपने सपनों को जरूर पूरा करती हैं. ये लड़कियां कभी हिम्मत नहीं हारती हैं और डटी रहती हैं. ऐसी लड़कियां बेबाक होती हैं और किसी के सामने झुकती नहीं है. गरीब परिवार में पैदा होकर भी
अपार धन-संपत्ति की मालकिन बनती हैं और पूरे परिवार की किस्मत चमका देती हैं.
ठुड्डी पर तिल
महिला की ठुड्डी पर अगर तिल होता है, तो वो भी बहुत शुभ है. ऐसी महिलाएं खूबसूरत, आसानी से सभी का मन मोह लेती हैं. इनको जीवनसाथी से खूब प्यार मिलता है. इनके पास किसी चीज की कमी नहीं होती है और इन्हें जीवन में संघर्ष नहीं करना पड़ता है.
कमर पर तिल
जिन महिलाओं की कमर पर तिल होता है, वो अमीर होती है. ऐसी महिलाएं अपार धन-वैभव-ऐश्वर्य पा लेती हैं और महारानी के जैसे जीवन जीती हैं. जिस क्षेत्र में भी वो हाथ आजमाती है उसमें सफलता पाती हैं.
कंधे पर तिल
जिन महिलाओं के कंधे पर तिल होता है उनको लग्जरी जीवन मिलता है. ऐसी महिलाएं शानदार सुविधाएं पाती हैं. ये अच्छे दिल की और दूसरों की सहायता करने वाली होती हैं. महिलाएं खूब सम्मान पाती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. upvartanews इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Read More-वित्त मंत्री सीतारमण ने Old Pension पर की घोषणा, अब मिलेंगे लाभ