Wednesday, March 29, 2023

करना चाहते हैं Love Marriage तो इस Valentine Day पर करें खास उपाय, मिलेगा मनचाहा जीवनसाथी

Must read

- Advertisement -

Love Marriage Remedies: किसी भी व्यक्ति की कुंडली में प्रेम विवाह कुंडली के सप्तम भाव से जुड़ा हुआ ही होता है. ज्योतिष के हिसाब से जब सप्तमेश तृतीय, पंचम, नवम, एकादशी और बारहवें के साथ मिल जाता है, तो व्यक्ति की कुंडली में प्रेम विवाह के योग होते हैं. पर यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में इस तरह का योग नहीं बनता, तो लव लाइफ को सफल बनाने, लव मैरिज के योग बनाने और दांपत्य जीवन में खुशहाली लाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई उपायों के बारे में वर्णन किया गया है.

- Advertisement -

14 फरवरी का दिन पूरे विश्व में वैलेंटाइन डे के तौर पर मनाया जाता है. ये दिन दो प्यार करने वाले लोगों को समर्पित किया जाता है. ऐसे में इस दिन ज्योतिष के कुछ उपायों को कर लेने से व्यक्ति के पार्टनर के साथ संबंधों में और अधिक प्रगाढ़ता आती है. इसी के साथ ही व्यक्ति की लव मैरिज के योग बनते हैं. आइए इन योगों के बारे में जानते हैं.

वैलेंटाइन डे पर इन उपाय से सुधारे जीवन

  1. सोमवार का व्रत रखें. इस दिन भगवान शिव के पंचाक्षर मंत्र का पाठ कर के बेलपत्र अर्पित करने से व्यक्ति को मनचाहा वर प्राप्त होता है.
  2. ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से प्रेम संबंधों को मजबूत बनाने के लिए वैलेंटाइन डे के दिन कामदेव के मंत्र ओम नमो भगवते कामदेवाय यस्य यस्य दृश्यो भवामि यस्य यस्य मम मुखं पश्यति तं तं मोहयतु स्वाहा” मंत्र का जाप करें .
  3. यदि पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता है, तो गुरुवार के दिन पति-पत्नी या प्रेम युगल भगवान विष्णु की पूजा करें. इससे जरूर लाभ होगा.
  4. अपने प्रेमी का प्यार जो लोग पाना चाहते हैं या फिर प्रेमी से शादी करना चाहते हैं, तो किसी ज्योतिष की सलाह से ओपल या फिर हीरा पहने. ये दोनों ही रत्न शुक्र ग्रह से जुड़े हुए हैं.
  5. तो वहीं, यदि आप कुंडली में प्रेम विवाह के योग बनाना चाह रहे हैं, तो 16 सोमवार के व्रत करें. इसी के साथ-साथ ओम नमो भगवते कामदेवाय यस्य यस्य दृश्यो भवामि यस्य यस्य मम मुखं पश्यति तं तं मोहयतु स्वाहा” इस मंत्र का कम से कम 108 बार जप करें.
  6. ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से प्रेम विवाह के लिए चंद्रमा की पूजा लाभदायी होती है. ज्ञात हो कि चंद्रमा के रत्न मोती को धारण करने से प्रेम विवाह के योग बन जाते हैं.
  7. कहा जाता हैं कि गुरु और शुक्र ग्रह के मजबूत होने से विवाह के योग बन जाते हैं. ऐसे में गुरुवार के दिन पीले और शुक्रवार के दिन सफेद वस्त्र धारण करने से लाभ होगा.

इसे भी पढ़ें-Sidharth Kiara Wedding : जल्द पूरी होगी कियारा-सिद्धार्थ की शादी, मंगल गीत से गूंजा महल

- Advertisement -

More articles

Latest article