Name Astrology: व्यक्ति की पहचान उसके नाम से ही होती है। नाम का हमारे जीवन और व्यक्तित्व पर बड़ा प्रभाव पड़ता है इसीलिए हमने देखा है कि जब भी कोई बच्चा पैदा होता है तो सबसे पहले उसका नामकरण संस्कार किया जाता है जिसके साथ उसको एक अलग नाम दिया जाता है। आज हम M अक्षर वाले नामों के बारे में बात करने वाले हैं जो बहुत ही अच्छे होते। यदि किसी के प्रेमी या प्रेमिका का नाम M अक्षर से शुरू होता है तो वह बहुत ही भाग्यशाली होता है।
आकर्षक और केयरिंग
वह लोग इनका नाम M अक्षर से शुरू होता है वह दिखने में बहुत आकर्षक और दिल जीतने वाले होते हैं यह लोग दिल के बहुत खूबसूरत होते हैं अपने लाइफ पार्टनर की भावनाओं का हमेशा ध्यान रखते हैं अपने जीवनसाथी के प्रति बहुत वफादार और केयरिंग रहते हैं यह हर किसी को खुश रखने की पूरी कोशिश करते हैं एक अक्षर से शुरू होने वाले लोग बहुत भरोसेमंद और वादों के पक्के होते हैं। अपने पार्टनर से हर काम यह पूछ कर करते हैं यह लोग बहुत ही स्पष्ट होते हैं और संगीत सुनने के बहुत शौकीन होते हैं।
रौबीले और रोमांटिक
M अक्षर वाले लोग बहुत ही काबिले होते हैं और इनमें खूबी होती है रोमांटिक होने की यह खुद तो बहुत तकलीफ उठा लेंगे लेकिन अपने परेशानी पार्टनर को नहीं देते हैं इन्हें अपने पार्टनर को रिझाना अच्छे से आता है यह लोग अपने पार्टनर के कहे बिना ही उनके दिल की बात जान लेते हैं इसी के साथ ही मजे से अपनी लाइफ जीते हैं उनका मानना है जितनी जिंदगी मिली है इसका आनंद उठाओ।
M अक्षर को अंक शास्त्र में चार के बराबर माना जाता है अंक 4 सहायक बुद्धि मेहनत का प्रतिनिधित्व करता है यह लोग अपनी लाइफ में बहुत ही फोकस होते हैं इसी के काफी जोखिम उठाने के बिल्कुल घबराते नहीं हैं। यह लोग नए नए प्रयास करते हैं और बहुत ही अनुशासित रहते हैं भविष्य को लेकर हमेशा चिंता में रहते हैं।”