Monsoon Skin Care: मानसून में बढ़ी हुई नमी, गर्मी और पसीना त्वचा के पोर्स को बंद कर देता है. गीले कपड़े पहनना, ज्यादा समय तक शरीर को साफ-सुथरा न रखना और टाइट कपड़े पहनने से बैक पर एक्ने और फुंसियां होने लगती हैं. पसीने के कारण बैक्टीरिया पनपते हैं, जो त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं. कई बार यह दाने दर्दनाक भी हो सकते हैं और उनमें जलन या खुजली भी होती है.
राहत पाने के आसान घरेलू उपाय
अगर आप इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो कुछ आसान घरेलू नुस्खे अपनाकर आराम पा सकते हैं।
नीम की पत्तियां: नीम का ऐंटीबैक्टीरियल गुण फुंसियों पर असरदार होता है. नीम की पत्तियों को उबालकर उससे नहाने से बैक्टीरिया मरते हैं और त्वचा को राहत मिलती है.
एलोवेरा जेल: ठंडी तासीर वाला एलोवेरा जलन और खुजली में आराम देता है. रात को सोने से पहले प्रभावित हिस्से पर लगाएं.
टी ट्री ऑयल: एक कॉटन बॉल में कुछ बूंदें टी ट्री ऑयल की लेकर दाने पर लगाएं. यह इंफेक्शन को रोकने में कारगर होता है.
बेसन और हल्दी का लेप: बेसन और हल्दी को गुलाब जल में मिलाकर पेस्ट बनाएं और पीठ पर लगाएं. यह त्वचा को साफ रखने में मदद करता है.
3. क्या बरतें सावधानियां?
घरेलू उपायों के साथ-साथ कुछ सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है. नमी भरे कपड़ों को देर तक न पहनें. कॉटन और ढीले कपड़े पहनने की आदत डालें ताकि त्वचा को सांस लेने में आसानी हो. दिन में दो बार स्नान करें, खासकर तब जब बहुत पसीना आए. बैक ब्रश का उपयोग कर पीठ को अच्छे से साफ करें और कोई भी स्किन केयर प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें.
Read More-दरवाजा टूटा था, अंदर सन्नाटा… संगीता बिजलानी के फार्महाउस में हुआ कुछ ऐसा कि खुद भी चौंक गईं
