दुनियाभर के बहुत से ऐसे गरीब देश इन दिनों कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की कम आपूर्ति की वजह से अपने देश के टीकाकरण कार्यक्रम को ठीक ढ़ंग से कार्यान्वित नहीं कर पा रहें हैं. कई देश ऐसे भी हैं जहां पर टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से ही वैक्सीन कमी हो गई , जबकि कुछ देशों में पहली डोज लगने के बाद लोग दूसरी डोज के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है लेकिन डोज नही मिल रही है.
ट्वीट कर WHO ने दी सलाह
Even after getting vaccinated against #COVID19, keep taking precautions to protect yourself, family and friends. pic.twitter.com/bd59gjMTQc
— World Health Organization (WHO) (@WHO) July 19, 2021
इस तरह में WHO ने ट्वीट कर ऐसे देशों को नसीहत दी थी. जहां पर वैक्सीन की कमी है. WHO का मानना है कि एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) की पहली डोज के पश्चात अगर दूसरी डोज की कमी पाई जाती है तो ऐसे देश दूसरी डोज के रूप में m-RNA वैक्सीन फाइजर या फिर मोडर्ना की डोज ले सकते हैं. विश्व स्वास्थ संगठन (WHO)ने एक सलाह के पीछे वैक्सीन की डोज को मिक्स करने के लिये कई रिसर्च का सहारा लिया है.
‘वैक्सीन मिक्स करके लगाना क्या होगा सुरक्षित’
विश्व स्वास्थ संगठन की सलाह के अनुसार, वैक्सीन की दो डोज को मिला कर लगाने, यानी एक डोज एस्ट्राजेनेका और दूसरी डोज m-RNA वैक्सीन के लगाने पर वैज्ञानिक अभी रिसर्च कर रहें हैं. वैज्ञानिक शोधों के शुरु के नतीजों में पाया गया है कि पहली डोज एस्ट्राजेनेका और दूसरी डोज m-RNA वैक्सीन जैसे फाइजर या मोडर्ना को लगाना सुरक्षित भी है, और प्रभावी भी. ऐसे में जिन देशों में वैक्सीन की भीषण कमी है वो इस तरीके का इस्तेमाल करके अपने नागरिकों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रख सकते हैं.
WHO पर इतने देशों की जिम्मेदारी
एक जानकारी के अनुसार, विश्व के 214 में से 51 देशों में ऐसे हैं, जिनके देश में टीकाकरण अभियान विश्व स्वास्थ संगठन की सहायता में ही आधारित है. ये सारे देश गरीब देशों की लिस्ट में आते हैं. इन देशों ने अपने नागरिकों का टीकाकरण करने के लिए किसी भी तरीके के वैक्सीन निर्माता कंपनी से करार ही नहीं किया है. इन देशों को उनके नागरिकों के टीकाकरण के लिए ना सिर्फ वैक्सीन विश्व स्वास्थ संगठन मुफ्त में मुहैया करवाता है. बल्कि इन देशों में टीकाकरण के काम की पूरी जिम्मेदारी विश्व स्वास्थ संगठन पर ही है.
इसे भी पढ़ें-हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने कहा गाड़ी पलटीं, बिन्डिंग गिरी. मौज आ रही है…