भारत में लोकसभा चुनावों का महासंग्राम चल रहा है. और इसी बीच पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का एक बड़ा बयान आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत में चुनाव समाप्त होने तक भारत-पाकिस्तान के संबंध तनावपूर्ण ही रहेंगे. साथ ही ये भी कहा है कि उन्हें पड़ोसी से एक और दुस्साहस की संभावना है.
14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है. जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान से बदला लेते हुए 27 फरवरी को पाक पर भारतीय वायुसेना ने एयरस्ट्राइक की थी.
अब पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि पीएम मोदी की सरकार आम चुनावों से पहले पाकिस्तान पर हमला करा सकती है. ये भी पढ़ेंः- पुलवामा शहीद की पत्नी को मिली जान से मारने की धमकी, यूपी में ये क्या हो रहा है ?
ये खबर पाकिस्तानी मीडिया डॉन के हवाले से सामने आई है. जिसमें ये कहा गया है कि खान का कहना है पाक पर से अभी खतरा टला नहीं है. और भारत में आम चुनावों तक स्थिति इसी प्रकार बनी रहेगी. और हम भारत की तरफ से हर तरह के युद्ध को रोकने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं.