यूपी– पाक कश्मीर मुद्दे पर भारत को किसी भी तरफ से पस्त करना चाहता है। इसके लिए चाहे पाक को कोई भी नीति अपनानी पड़ें, चाहे वो साम दाम, दंड बेद की नीति ही क्यों ना हो। हाल ही में पाक ने भारत की बॉलीबुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को यूनिसेफ के सद्भावना दूत के पद से हटाए जाने की डिमांड की थी। बता दें कि प्रियंका चौपड़ा कश्मीर पर भारत का पक्ष ले रही थी जिसके चलते पाक यूनिसेफ के पद से हटाने की कोशिश में लगा था। इसे भी पढ़ें :कश्मीर मुद्दे पर भारत के साथ खड़ा हुआ दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क, पुतिन ने निभाई दोस्ती
बता दें रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफेन दुजारिक ने बताया कि प्रियंका को खुद से संबंधित मुद्दों पर निजी तौर पर बोलने का अधिकार है। बीते गुरूवार को दुजारिक के बयान पर जब एक दिन पहले ही पाक का मानवाधिकार मंत्री शीरीन मजारी ने बताया कि कश्मीर पर भायूनिसेफरत सरकार की नीतियों का समर्थन करने वाली चोपड़ा को संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) के सद्भावना दूत पद से हटा देना चाहिए।
इसके साथ ही यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक हेनरिटा एच फोर को एक पत्र लिखा में मजारी ने आरोप लगाया कि प्रियंका चोपड़ा भारत और पाकिस्तान के बीच ‘परमाणु युद्ध’ की पक्षधर हैं। इसे भी पढ़ें :कश्मीर मुद्दे पर अपने ही घर में घिरे ट्रंप, कांग्रेस के इस सांसद ने बताया शर्मनाक
साथ ही मीडिया के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता दुजारिक ने सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं यही कह सकता हूं कि किसी भी सद्भावना दूत के लिए चाहे वह चोपड़ा हों या कोई और, हम उनसे यूनिसेफ या किसी अन्य संगठन की ओर से बोलते समय निष्पक्ष रहने की उम्मीद करते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जब वे निजी बातचीत करते हैं तो उन्हें खुद से संबंधित या किसी मुद्दे पर अपनी राय रखने का हक है। उनके निजी विचार उन एजेंसी पर नहीं पड़ने चाहिए जिनसे वे संबंद्ध हो सकते हैं।’’ इसे भी पढ़ें :कश्मीर मुद्दे पर UNSC में ढेर हुआ पाकिस्तान, भारत ने ऐसे दी मात
अमेरिका ने मजारी के पत्र से पहले कार्यक्रम के दौरान पाक महिला ने चोपड़ा पर चीखते-चिल्लाते हुए का इलजांम लगाया। जिसमें अभिनेत्री ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश ए मोहम्मद के ठिकाने पर भारतीय लड़ाकू विमानों की कार्रवाई के बाद वायुसेना को बधाई दी थी।