पाकिस्तान में हिन्दुओं पर अत्याचार की कई खबरें सामने आती रहती हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान में एक बार फिर हिन्दूओं पर अत्याचार का मामला सामने आया है। जिसके बाद पाकिस्तान को भारत सरकार ने जमकर फटकार लगाई है। बता दें कि पाकिस्तान में दो अल्पसंख्याक हिंदू बहनों का अपहरण कर जबरन शादी कराने का मामला सामने आया है यही नहीं इन दोनों नबालिग बहनों का धर्म परिवर्तन भी कराया गया है। इस बर्बरता के बाद सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि ‘नाबालिग हिंदू बेटियों को परिवार के पास वापस भेजा जाए।
आपको बता दें कि भारत की ओर से यह मुद्दा उठाए जाने के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने जांच के आदेश दिए थे। अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और अधिकारों को लेकर भारत ने पाक को पत्र भी लिखा था।
सुषमा ने मंगलवार को ट्वीट किया, ”पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों का जबरन धर्म बदलवाया। उनकी उम्र को लेकर कोई विवाद नहीं है। रवीना 13 और रीना 15 साल की है। नए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री तक को यह नहीं लगता कि नाजुक उम्र की बेटियां क्या अपनी मर्जी से शादी, या धर्म बदलने का फैसला ले सकती हैं। हमारी सिर्फ एक मांग है कि लड़कियां परिवार को सौंपी जाएं।” इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने सरकार को दोनों लड़कियों को सुरक्षित परिवार के पास पहुंचाने का आदेश दिया है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने दिखावे की कार्रवाई के करते हुए एक काजी समेत साल लोगों को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के परिवार के साथ ये आम बात हो चली है। इसके लिए पाकिस्तान दुनिया भर में एक बदनाम देश बनकर उभर रहा है।