Sunday, June 4, 2023

Social Media पर फोटो शेयर करना Influencer को पड़ा भारी, सरकार ने की सख्ती, दर्ज हुआ केस

Must read

- Advertisement -

एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Turkish Social Media Influencer) पर केवल इस बात के लिए मुकदमा दर्ज हो गया, क्योंकि उसने सोशल मीडिया पर अपनी नीदरलैंड यात्रा की कुछ फोटोज़ शेयर किया था. ये मामला तुर्की का है. बता दें कि जो फोटो इन्फ्लुएंसर ने शेयर की है, वो फोटोज़ स्थानीय सरकार की नजर में ठीक नहीं है. जिसके कारण उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सोशल मीडिया को लेकर तुर्की में कड़े कानून हैं और जो लोग इन नियमों का उल्लंघन करते हैं, उनको सख्त सजा दी जाती है.

ऐसे खड़ी हुई Taskin की परेशानी

- Advertisement -

हनी 3

 

एक रिपोर्ट के अनुसार 23 वर्षीय मर्व तास्किन (Merve Taskin) बीते साल जनवरी में अपने बर्थडे के दिन नीदरलैंड गईं थीं. जहां पर उन्होंने एम्स्टर्डम सेक्स म्यूजियम की सैर भी की थी और फिर वहां से कुछ चीजें भी खरीदीं थी. इसी के बाद जब तास्किन वापस अपने देश लौटीं तो उन्होंने अपनी इन ट्रिप की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट की. जिसके बाद से ही तास्किन की मुश्किलें शुरु हो गयी.

Obscene Material Publish करना तुर्की में है अपराध

हनी 4

इन फोटो को शेयर करते ही कुछ समय बाद ही उनको अरेस्ट कर लिया गय और अब वो इन कानूनी दावपेंच का सामना कर रही है. इस देश पर अश्लील मानी जाने वाली चीजों के प्रकाशन को अपराध कहा गया है. जिनको दोषी पाया जाता है, उनको तीन साल की जेल भी हो सकती है. Taskin के इंस्टाग्राम पर उनके 600,000 फॉलोअर्स हैं. इस बारे में Taskin का कहना है कि केवल मजाक के लिए उन्होंने ये फोटो शेयर की थीं. वो कानून का उल्लंघन नहीं करना चाहती थीं.

Turkey सरकार को फोटो पर आया गुस्सा

हनी 5

Taskin ने इस बारे में कहा कि, ‘मैं अपना 22वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने गई थी. एम्स्टर्डम सेक्स म्यूजियम देखना मेरी लिस्ट में शामिल था. वहां सेक्स टॉयज की बिक्री की कुछ तस्वीरें मैने अपने कैमरे में कैद की थीं और उन्हें ही मजाक के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था. मैंने केवल मजाक में ऐसा किया था, मेरा और कोई उद्देश्य नहीं था. फिर भी जो कुछ उसका मुझे दुख है’.

इसे भी पढ़ें-Honey Singh की पत्नी ने अपने ससुर पर लगाए घिनौने आरोप, बोलीं- कमरे में घुस मेरे सीने पर ….

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article