इथिय़ोपियन के स्थानीय समयअनुसार सुबह 8:38 बजे इथिय़ोपियन एयरलाइन के बोइंग 737-800 एमएएक्स विमान ने एडिस अबाबा से उड़ान भरी. लेकिन 8 बजकर 44 मिनट पर इस विमान का संपर्क टूट गया और ये बोइंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. माना जा रहा है कि इस विमान में 149 यात्रियों समेत 8 क्रू सदस्य सवार थे. वहीं दुर्घटना के बाद खोज एवं बचाव का कार्य जारी है. इस घटना के बाद इथिय़ोपियन देश दुखी है.
इथिय़ोपियन के पीएम अबी एहमद ने अपनी संवेदनाएं पीड़ितों के प्रति व्यक्त की हैं. उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा ‘सरकार और इथिय़ोपिया के लोगों की तरफ से मैं उन परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को इथिय़ोपियन एयरलाइन के बोइंग 737 में खेो दिया है. विमान आज सुबह केन्या के नौरोबी के लिए यात्रियों को लेकर निकला था.’ वहीं इथिय़ोपियन एयरलाइन ने अपने एक बयान में कहा कि खोज एवं बचाव का काम बिशोफू शहर के करीब दुर्घटनास्थल के पास चल रहा है. ये स्थान राजधानी से 60 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व में स्थित है.
हालांकि, मृतकों की संख्या के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. इथिय़ोपियन एयरलाइन अफ्रीका के कई स्थानों के लिए अपनी सेवाएं देती है. ये भी पढ़ें: 1 अप्रैल से पहले ये काम जरूर निपटा लें वरना ब्लॉक हो जाएगा आपका पैन कार्ड
AFP news agency: Boeing 737 from Addis to Nairobi crashes, deaths reported.
— ANI (@ANI) March 10, 2019