ये बात किसी से छुपी नहीं कि पाकिस्तान में आतंकवाद पलता-फूलता है, जिसका नुकसान भारत समेत पूरे विश्व को उठाना पड़ता है. वहीं अब पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने आतंकवाद को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. ये खुलासा पाक की खुफिया ऐजेंसी ISI को लेकर किया गया है. परवेज मुशर्रफ ने बुधवार को दावा करते हुए कहा कि जैश-ए-मोहम्मद उनके कार्यकाल में एक आतंकी संगठन था, जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI भारत में बम धमाके कराने के लिए करती थी.
मुशर्रफ ने किया ये दावा
परवेज मुशर्रफ ने एक निजी टीवी चैनल में काम करने वाले पाकिस्तानी पत्रकार नदीम मलिक से फोन पर हुई बातचीत में ये दावा किया, जो कि एक पाकिस्तानी टॉक शो है. मुशर्रफ ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद पर उन्होंने 2003 में दो बार लगाम लगाने की कोशिश की थी. वहीं जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान आंतकी संगठन पर कार्रवाई क्यों नहीं की? जिस पर उन्होंने कहा कि वो समय अलग था, जिसके चलते जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पाई. गौरतलब, है कि परवेज मुशर्रफ का कार्यकाल 1999 से 2008 तक रहा था. इस दौरान भारत पर जैश द्वारा कई हमले किए गए. जिनमें संसद पर हमला, जम्मू कश्मीर विधानसभा पर हमला, नागरोटा और कठुआ कैंप, पठानकोट हमला, उरी और पुलवामा हमला शामिल हैं.
वहीं इससे पहले पुलवामा हमले पर मुशर्रफ ने दुख जताया था. हालांकि, उन्होंने इसमें पाकिस्तान की भूमिका होने से इंकार किया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि इमरान खान सरकार को जैश-ए-मोहम्मद के साथ कोई सहानुभूति होगी. ये भी पढ़ें: घर में बेकार पड़े सोने से करोड़पति बनिए एसबीआई ने दिया शानदार मौका