Tuesday, March 28, 2023

‘पाकिस्तान सबक सीख चुका है, चलिए बैठकर बात करें’ पाक के PM ने नरेंद्र मोदी से की अपील

पड़ोसी देश के सुर बदलते हुए नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ का एक बहुत बड़ा बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी से एक अपील की है।

Must read

- Advertisement -

Pakistan PM Shahbaz Sharif: इन दिनों पाकिस्तान के जो हालात है बहुत ही खराब है। पाकिस्तान के लोग खाने को तरस रहे हैं उनके पास खाने को आटा तक नहीं मिल पा रहा है। इसी बीच पड़ोसी देश के सुर बदलते हुए नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ का एक बहुत बड़ा बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी से एक अपील की है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने साफ तौर पर कहा है कि पाकिस्तान सबक सीख चुका है और अब वह शांति से रहना चाहता है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने एक इंटरव्यू में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हर समस्या से बातचीत के लिए तैयार होने की बात कही है।

पड़ोसी देश के बदले सुर

- Advertisement -

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने की अपील की है। पाकिस्तान के पीएम ने कहा है कि,”हम पड़ोसी हैं यह हमारे ऊपर है कि हम शांति से रहे। प्रगति करें या फिर एक दूसरे से लड़ाई करें और समय संसाधनों को बर्बाद करें। हम भारत के साथ तीन युद्ध लड़ चुके हैं और यह हर बार और कंगाली गरीबी और लोगों के लिए बेरोजगारी लाया है। हम अपना सबक सीख चुके हैं और हम शांति से रहना चाहते हैं।”इतना ही नहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने युद्ध को भी विनाशकारी बताया है। उन्होंने कहा कि हम परमाणु शक्तियां है, हथियारों से लैस और अगर भगवान ना करे कि युद्ध छिड़ जाए तो जो हुआ उसे बताने के लिए कौन जीवित रहेगा। मैंने प्रेसिडेंट मोहम्मद बिन जायद से कहा है कि आप भारत और पाकिस्तान के बीच अहम रोल अदा कर सकते हैं।”

बैठक करना चाहता है पड़ोसी देश

इतना ही नहीं नात शरीफ ने आगे कहा कि हम बैठक करना चाहते हैं। उन्होंने कहा,” हम हमारी प्रॉब्लम साल करने को तैयार हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेरा संदेश है कि चलिए बैठते हैं और बात करते हैं। पाकिस्तान नहीं चाहता कि हम हमारे संसाधनों को बम और बारूद बनाने में खर्च करें।” वही आपको बता दे पाकिस्तान भारत से तीन बार युद्ध लड़ चुका है। तीनों बार ही पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा है।

Read More-जिंदा शेर को गोद में लेकर घूम रही थी महिला, Video देख उड़ जाएंगे आपके होश

- Advertisement -

More articles

Latest article