पाकिस्तान और भारत की बीच तनाव की स्थिति पल पल बदल रही है बुधवार का को सुबह से ही पाकिस्तान की तरफ से एलओसी पर गोलाबारी की गई। जिसका जवाब भी भारत ने मुंहतोड़ दिया। वही अब भारत की कार्रवाई देख पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी बुरी तरह डर गए है। जिसके चलते पुलवामा में हमले के बाद पाकिस्तान बार बार भारत से एक मौके की मांग कर रहा है।
दरअसल, पाकिस्तान के प्रधामंत्री इमरान खान ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान इमरान खान ने भारत से बातचीत करने का प्रस्ताव पेश किया। अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमरान खान ने सबसे पहले पहले और दूसरे विश्व युद्ध का जिक्र किया। जिसमे इमरान खान ने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच जंग शुरू हो गई, तो कब खत्म होगी, यह तय कर पाना किसी के हाथ में नहीं है।
इमरान खान ने कहा कि जंग शुरू करने से पहले नहीं पता होता कि वह जंग कहा जाएगी। उन्होंने कहा कि पहला विश्व युद्ध महीनों में खत्म होना था जिसे 6 साल लग गए। दूसरे विश्व युद्ध में हिटलर ने सोचा था कि वह रूस को फतह कर लेगा, लेकिन उसे मुंह की खानी पड़ी। आतंक के खिलाफ लड़ाई में क्या अमेरिका ने सोचा था कि अफगानिस्तान में इतने लंबे वक्त तक फंसे रहेंगे, ऐसे ही वियतनाम युद्ध में भी पता नहीं था कि वह इतने दूर तक जाएगा।
इसके आगे इमरान खान ने कहा कि इतिहास उठा कर देखे तो जंगों में हमे एक-दूसरों का आंकलन नहीं कर पाते। जो हथियार हमारे पास हैं और आपके पास हैं, क्या उसका आंकलन न कर पाने की गलती की जा सकती है। क्या हमें सोचना नहीं चाहिए अगर जंग शुरू होती है तो यह किधर जाएगी, क्योंकि तब यह न मेरे काबू में होगी और न नरेंद्र मोदी के काबू में होगी।