Monday, March 27, 2023

पाकिस्तान की तेल कंपनियां जल्द होंगी बर्बाद! अरबों के नुकसान से जूझेगा पाक

Must read

- Advertisement -

Pakistan Oil Industry To Collapse: तेल कंपनियों ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि ऑयल इंडस्‍ट्री पूरी तरीके से बिखरने के कगार पर आ चुकी है. कंपनियों का कहना है कि डॉलर ना होने के कारण और रुपए की लगातार गिरती कीमतों ने उद्योग पर संकट ला दिया है. कंपनियों के अनुसार बस कुछ ही दिन है और पाकिस्तान की ऑयल इंडस्ट्री पूरी तरीके से खत्म हो जाएगी.

- Advertisement -

इसे भी पढ़ें-दोस्ती हुई दागदार, नाबालिग को होटल में बुलाकर किया रेप, बनाया अश्लील वीडियो

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से मदद का इंतजार

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से मिलने वाली मदद का इंतजार अब देखो हो रहा है, लेकिन ऐसा लगता है कि यह मदद पाकिस्तान को जल्द नहीं मिलेगी. ज्ञात हो कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की मांग को पूरा करने के लिए सरकार ने डॉलर कैप को हटाया, जिसके परिणाम स्वरूप इंटरबैंक मार्केट में रूपया 276.58 रुपए के ऐतिहासिक निचले स्तर पर आ गया है.

तेल और गैस नियामक प्राधिकरण और ऊर्जा मंत्रालय को लिखे गए एक पत्र में तेल कंपनी सलाहकार परिषद ने बोला है कि स्थानीय रुपए के एकदम से गिरने से उद्योगों को अरबों रुपए का नुकसान हो गया. इसी के साथ घटते विदेशी मुद्रा भंडार की कारण सरकार ने एलसी को भी प्रतिबंधित किया है.

पाक का एनर्जी इम्पोर्ट सिस्टम

इसमें पाकिस्तान भुगतान संतुलन संकट का सामना कर रहा है और रुपए की गिरती हुई आयातित वस्तुओं की कीमतों को बढ़ा रही है. उर्जा में पाकिस्तान के आयात बिल का एक बड़ा हिस्सा भी शामिल है. पाकिस्तान आमतौर पर आयातित प्राकृतिक गैस का उपयोग करके अपनी वार्षिक बिजली की मांग एक तिहाई से अधिक पूरा करता है. जिसकी कीमतें यूक्रेन-रूस के आक्रमण के बाद लगातार बढ़ती जा रही है.

इसे भी पढ़ें-कंझावला जैसा मामला गुरुग्राम में आया नजर, कार के चक्के में फंसे 2 बाइक सवार युवक 4 किमी तक घसिटे

- Advertisement -

More articles

Latest article