एयरस्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. जहां पाक की तरफ से एलओसी पर गोलीबारी और पाकिस्तानी लड़ाकू विमान (F-16) ने भारतीय सीमा में घुसने की हिमाकत की, तो वहीं भारतीय सेना ने F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया. भारतीय सेना पाक की हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. इसके बाद दोनों तरफ (भारत-पाकिस्तान) युद्ध जैसे हालात बन गए हैं.
भारत-पाक में ये है माहौल
भारत की तरफ से जम्मू-कश्मीर और पंजाब के एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही रोक दी गई है. जम्मू, श्रीनगर, लेह, और पठानकोट के एयरपोर्ट को हाईअलर्ट पर रखा गया है. वहीं पाकिस्तान ने अपनी सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है. पाकिस्तान में तत्काल प्रभाव से स्यालकोट, लाहौर, फैसलाबाद, इस्लामाबाद और मुल्तान एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. भारतीय सेना हर तरह से पाक को जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है. थल, जल और वायुसेना को अलर्ट पर रखा गया है.
गौरतलब, है कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने की आवाज तेज हो रही थी. इसके बाद भारतीय वायुसेना ने पीओके में स्थित आतंकियों को ठिकानों को तबाह करते हुए 200-300 आतंकियों को मार गिराया, जिसके बाद से ही पाक पूरी तरह बौखलाया हुआ है. ये भी पढ़ें: इंडियन एयरफोर्स की एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी कलाकारों ने दिए ऐसे रिएक्शन, आप भी जानें